कश्मीर: राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

By भाषा | Updated: September 1, 2021 00:30 IST2021-09-01T00:30:31+5:302021-09-01T00:30:31+5:30

Kashmir: Winners of National Anthem Singing Competition honored | कश्मीर: राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

कश्मीर: राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

कश्मीर के संभागीय आयुक्त के पांडुरंग पोले ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार को सम्मानित किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए सूचना निदेशालय और जनसंपर्क विभाग, श्रीनगर के सभागार हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार वितरित किए। पोले ने इस तरह के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डीआईपीआर की भूमिका की सराहना की और कहा कि प्रतियोगिता में कश्मीर के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उनहोंने कहा कि कश्मीरी लोग भी भारत के अन्य राज्यों के लोगों की तरह ही देशभक्त हैं और उन्होंने सभी मोर्चों पर देश की सेवा की है तथा सेना और पुलिस में वीरता पुरस्कार जीते हैं। संभागीय आयुक्त ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में सात हजार से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Winners of National Anthem Singing Competition honored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Srinagar