लाइव न्यूज़ :

कश्मीर: लापता सेना के जवान की बरामदगी पर उठे कई सवालों का जवाब चाहिए सेना और पुलिस से

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 4, 2023 15:05 IST

कश्मीर में छह दिनों से लापता सेना जवान जावेद वानी की सकुशल बरामदगी के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं, जिनके जवाब सेना और पुलिस को देने होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में छह दिनों से लापता सेना जवान जावेद वानी की हुई सकुशल बरामदगीजम्मू कश्मीर पुलिस ने की लापता जवान वानी की बरामदगी की पुष्टि की पुलिस सेना के जवान जावेद वानी से लापता होने को लेकर हर एंगल से पूछताछ कर रही है

जम्मू: कश्मीर में छह दिनों से लापता सेना जवान की सकुशल बरामदगी के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं, जिनके जवाब सेना और पुलिस को देने होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि 7 सालों में यह पहला अवसर है कि आतंकियों द्वारा अपहृत कोई जवान जिन्दा बचा हो। कल देर रात को जम्मू कश्मीर पुलिस ने लापता जवान जावेद अहमद वानी की बरामदगी की पुष्टि की थी।

कश्मीर पुलिस के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद उससे पूछताछ आरंभ की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेना के जवान जावेद वानी के लापता होने को लेकर हर एंगल से पूछताछ की जा रही है। इतने दिन तक वो कहां थे और किस-किस से मिले थे और उन्हें किसने, कैसे अगवा किया था। ये सब कुछ ऐसे सवाल है जिसके बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस उनसे जानना चाह रही है क्योंकि कश्मीर का यह पहला मामला है, जब किसी लापता जवान की सकुशल बरामदगी हुई है।

सेना का जवान जावेद ईद-उल-अजहा मनाने के लिए घर लौटा था और 29 जून से छुट्टी पर था। उसके लापता होने की परिस्थितियों से यह आशंका पैदा हो गई थी कि आतंकवादियों ने उसका अपहरण कर लिया है। सैनिक के भाई मुदासिर अहमद वानी ने कहा कि वह 30 जुलाई की शाम 7.30 बजे बाजार के लिए निकला और कुछ देर बाद हमें उसकी कार पर खून के निशान मिले। उसकी एक चप्पल और एक टोपी भी वहां थी। सैनिक के लापता होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

जावेद की तलाश में कई लोगों से पूछताछ की गई और उनके काल रिकार्ड की जांच की गई। जवान के पिता मोहम्मद अयूब वानी ने बेटे को सकुशल रिहा करने का आग्रह किया था। उनके पिता ने पत्रकारों से कहा था कि मैं सभी भाइयों से अपील करता हूं कि उसे जिंदा छोड़ दें। अगर उसने किसी को परेशान किया है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। अगर वे चाहें तो मैं उसकी नौकरी भी छुड़वा दूंगा।

लापता हुए सेना के जवान की मां ने कहा, "मैं पिछले 6 दिनों से शोक में थी और सो नहीं पा रही थी। जब मैंने खुशखबरी (जवान के मिलने की) सुनी तो मुझे बहुत खुशी हुई। मैं उन सभी सुरक्षा बलों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमारे बेटे को ढूंढने में हमारी मदद की है।"

जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री में काम करने वाले 25 वर्षीय जवान जावेद अहमद वानी कुलगाम जिले के अस्थाल गांव के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग लद्दाख के लेह में है। बीते सप्ताह वो ईद की छुट्टियों में घर आए हुए थे। समय के बितने के साथ-साथ आशंकाएं बढ़ती जा रही थीं। यह आशंकाएं इसलिए भी बढ़ी थीं क्योंकि पिछले कुछ सालों में आतंकियों ने छुट्टी पर आने वाले कई जवानों को अगवा करने के बाद मार डाला था और कईयों को उनके घर के बाहर बुला कर हत्या कर दी थी।

सरकार रिकार्ड के अनुसार, वर्ष 2017 में आतंकियों ने कश्मीर के पहले युवा सेनाधिकारी ले उमर फयाज को अपहृत कर मार डाला तो उसके बाद ऐसे अपहरणों और हत्याओं का सिलसिला रूका ही नहीं। सात सालों में 6 जवानों की हत्या की जा चुकी है। इनमें वर्ष 2018 में पुंछ के औरंगजेब, वर्ष 2020 में शाकिर मल्ला, वर्ष 2022 में समीर और मुख्तार अहमद भी शामिल हैं। हालांकि आतंकवाद के शुरूआत में आतंकियों ने वर्ष 1991 में भी सेना के ले कर्नल जीएस बाली को अपहृत कर मार डाला था जो सबसे अधिक दिल दहलाने वाली घटना थी।

टॅग्स :Kashmir Policejammu kashmirArmyPoliceKulgam
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई