लड़की ने कहा 'फेसबुक फ्रेंड' हैं मेजर गोगोई, मुस्लिम नाम वाली एफबी आईडी से हुई दोस्ती, बाद में पता चला सच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 26, 2018 01:21 PM2018-05-26T13:21:36+5:302018-05-26T13:53:22+5:30

लड़की के आधार कार्ड पर उसका जन्मवर्ष 1999 लिखा है। जब मामला सामने आया था तो कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लड़की नाबालिग है। लड़की 10वीं तक पढ़ी है और एक एनजीओ में काम करती है।

kashmir girl said to court major nitin lothul gogoi is facebook friend, mother said major has visited her home | लड़की ने कहा 'फेसबुक फ्रेंड' हैं मेजर गोगोई, मुस्लिम नाम वाली एफबी आईडी से हुई दोस्ती, बाद में पता चला सच

major nitin lothul gogoi

श्रीनगर, 26 मई:  भारतीय सेना के मेजर नितिन लीतुल गोगोई के एक लड़की के संग होटल में प्रवेश को लेकर कहासुनी मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की ने अदालत से कहा है कि वो मेजर गोगोई की "फेसबुक फ्रेंड" है और वो "अपनी मर्जी से उनके साथ गयी थी।" लड़की ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से कहा कि उसकी माँ को मेजर गोगोई से उसका मिलना-जुलना नहीं पसंद। मीडिया में पहले रिपोर्ट आयी कि मेजर गोगोई जिस लड़की के साथ होटल में गये थे वो नाबालिग थी। हालाँकि बाद में इस खबर का खण्डन किया गया। मेजर गोगोई इससे पहले जीप के आगे एक कश्मीरी व्यक्ति को मानवढाल बनाकर बाँधने के मामले को लेकर विवादों से घिर गये थे। जम्मू-कश्मीर के एक होटल में मेजर गोगोई का विवाद हो गया था जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा। बुधवार (23 मई) को पुलिस ने मेजर गोगोई से पूछताछ की थी। 

मेजर गोगोई पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेजर गोगोई पहले भी उस लड़की से कई बार "मुलाकात" कर चुके हैं। लड़की बडगाम जिले के एक गाँव की रहने वाली है। लड़की ने मजिस्ट्रेट को अपना आधार कार्ड दिखाया जिसमें उसकी जन्मतिथि 1999 लिखी है। न्यूज 18 के अनुसार लड़की 10वीं तक पढ़ी है और एक एनजीओ में काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार लड़की गोगोई से "आदिम अदनान" नाम से बने हुए फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सम्पर्क में आयी थी।

लड़की को एक महीने में ही पता चल गया था कि आदिल अदनान कोई और नहीं बल्कि मेजर गोगोई हैं। लड़की ने मजिस्ट्रेट को बताया कि मेजर गोगोई ने उसे खुद ही अपनी असली पहचान के बारे में बताया और उसके बाद वो दोस्त बन गये। वहीं लड़की की माँ ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि मेजर गोगोई लड़की से मिलने उनके घर भी आते थे। लड़की की माँ ने कहा कि मेजर गोगोई अपने ड्राइवर समीर के साथ उनके घर आते थ। समीर स्थानीय निवासी है। लड़की की माँ ने कहा कि मेजर गोगोई एक से ज्यादा बार उनके घर आए थे। लड़की की माँ के अनुसार पहले वो इस बारे में किसी को नहीं बता सकी थी। 

मेजर गोगोई लड़की के साथ एक होटल के अंदर जाना चाहते थे। होटल के स्टाफ ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गयी। मेजर गोगोई के मामले का संज्ञान लेते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि अगर मेजर गोगोई दोषी पाए गए तो उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिससे दूसरे सबक सीखें।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: kashmir girl said to court major nitin lothul gogoi is facebook friend, mother said major has visited her home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे