कश्मीर प्रशासन निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहा है :उमर
By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:44 IST2020-12-23T21:44:24+5:302020-12-23T21:44:24+5:30

कश्मीर प्रशासन निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहा है :उमर
श्रीनगर, 23 दिसंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में जीते निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा को समर्थन देने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा है।
गुपकर गठबंधन ने भाजपा पर अन्य दलों के नेताओं को प्रलोभन देकर अल्ताफ बुखारी की अगुवाई वाली ‘अपनी पार्टी’ बनाने का आरोप लगाया। इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दल शामिल हैं।
गुपकर गठबंधन ने केंद्रशासित प्रदेश में पहले डीडीसी चुनाव में 110 सीटें जीती हैं, वहीं भाजपा 75 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।