कासगंज: खतरे में पड़ी सीएम योगी की जान, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 15, 2018 12:57 IST2018-05-15T12:57:08+5:302018-05-15T12:57:08+5:30

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की उस समय जान खतरे में पड़ गई जब उनके हैलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया।

kasganj: cm adityanath yogi chopper lands in field in kasganj | कासगंज: खतरे में पड़ी सीएम योगी की जान, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कासगंज: खतरे में पड़ी सीएम योगी की जान, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कासगंज, 15 मई : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की उस समय जान खतरे में पड़ गई जब उनके हैलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया। खबर के मुताबिक सीएम योगी यूपी के कासगंज में तूफान पीड़ितों की मदद के लिए पहुंते थे जहां उनका हेलीकाप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका। 

यह भी पढ़ें: BJP MLA ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को बताया राम और हनुमान, ममता बनर्जी को कहा 'शूर्पणखा'

कहा जा रहा है कि किसी तकनीकि कारण के चलते हेलीकाप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई  है। सीएम योगी दिल्ली से हेलीकाप्टर से कासगंज के लिए रवाना हुए थे और प्रशासन ने सोरों नुमाइश स्थल पर हेलीपैड बनवाया था। 

वहीं, कासगंज के पास सोरों में जब योगी का हैलीकाप्टर पहुंचा तो वह लैंड नहीं कर पाया और  काफी देर तक हवा में हेलीकाप्टर चक्कर काटता रहा। जिसके बाद काफी देर बाद उसकी एक खेत में लैंडिंग करवाई गई। वहीं इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: चुनाव स्पेशल: क्या बीएस येदियुरप्पा के कारण कर्नाटक हार जाएगी बीजेपी?

 हालांकि योगी का हेलीकाप्टर हेलीपैड से कुछ दूरी पर सुरक्षित लैंड हो गया। सीएम के हैलीकॉप्टर के लिए जहां हैलीपैड बनवाया था, वहां जब हैलीकॉप्टर पहुंचा तो आसपास पेड़ देखकर उसने वहां उतरने से मना कर दिया था। इस घटना से योगी बाल-बाल बचे हैं। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें चार-चार लाख रुपये का चेक दिया है। 
 

Web Title: kasganj: cm adityanath yogi chopper lands in field in kasganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे