BJP MLA ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को बताया राम और हनुमान, ममता बनर्जी को कहा 'शूर्पणखा'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 12, 2018 01:09 PM2018-05-12T13:09:08+5:302018-05-12T13:09:08+5:30

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लक्ष्मण और चाणक्य बताया। इससे पहले बलात्कार पर विवादित बयान देने की वजह से चर्चा में आए थे।

UP BJP MLA Compare Narendra Modi, Amit Shah and Yogi Adityanath to Lord Ram, Laxam and Hanuman | BJP MLA ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को बताया राम और हनुमान, ममता बनर्जी को कहा 'शूर्पणखा'

narendra modi, amit shah and yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान से कर दी है। एमएलए सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार (11 मई) को मीडिया से कहा कि राम, लक्ष्मण और हनुमान की ये टीम भारत और राष्ट्रीय राजनीति में राम राज्य लाएगी। बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की राम से तुलना करने के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना शूपर्णखा से किया। 

इससे पहले सुरेंद्र सिंह ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि बलात्कार के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं जो अपने बच्चों को इधर-उधर घूमने देते हैं। सुरेंद्र सिंह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी जाति के वोटरों की चिंता है  तो वो अपने परिवार वालों को टिकट माँगना बंद करें। राजभर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री हैं। राजभर ने हाल ही में बीजेपी पर जातिवादी रुख रखने का आरोप लगाया था।

कर्नाटक चुनाव 2018 Live Updates: सुबह 11 बजे तक हुई 24 प्रतिशत वोटिंग, इन दिग्गजों ने किया मतदान

बीजेपी विधायक सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। एमएलए सिंह ने कहा कि भले ही राहुल गांधी खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त समझते हों लेकिन वो देश का नेतृत्व नहीं कर सकते। राहुल गांधी ने हाल ही में कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान संकेत दिया था कि अगर 2019 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। 

बुर्का उतारने पर रो पड़ी वोट देने गई मुस्लिम महिला, बीजेपी नेता ने मतदान से पहले किया 'गौपूजन'

इससे पहले भी बीजेपी नेता पीएम मोदी की राम से तुलना कर चुके हैं। वहीं बीजेपी नेताओं ने इससे पहले कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की शूपर्णखा से तुलना कर दी थी। पीएम मोदी ने संसद में एक बहस के दौरान रेणुका चौधरी की हँसी पर कटाक्ष करते हुए कह दिया था कि ऐसी हँसी रामायण सीरियल के बाद उन्होंने अब सुनी। इस पर सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी पर काफी निशाना साधा गया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: UP BJP MLA Compare Narendra Modi, Amit Shah and Yogi Adityanath to Lord Ram, Laxam and Hanuman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे