कार्तिक आर्यन ने ‘शहजादा’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 12:46 IST2021-11-03T12:46:50+5:302021-11-03T12:46:50+5:30

Kartik Aaryan wraps up shooting for the first phase of 'Shehzada' | कार्तिक आर्यन ने ‘शहजादा’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी की

कार्तिक आर्यन ने ‘शहजादा’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी की

मुंबई, तीन नवंबर अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आगामी फिल्म ‘शहजादा’ के पहले चरण की शूटिंग का काम पूरा कर लिया है।

एक्शन और गीत-संगीत से भरपूर फिल्म ‘शहजादा’ का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं जिन्हें ‘ढिशूम’ और ‘देसी बॉयज’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘शहजादा’ की शूटिंग पिछले महीने शुरू हुई थी। इसमें अदाकारा कीर्ति सैनन भी नजर आएंगी। इसके अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, रोनित रॉय और सचिन खेडे़कर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।

आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरी वजह से निर्देशक भी खुश हैं। ‘शहजादा’ की शूटिंग का एक चरण खत्म हुआ।’’ भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा निर्मित ‘शहजादा’ अगले साल चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kartik Aaryan wraps up shooting for the first phase of 'Shehzada'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे