कर्नाटक दिसंबर में स्कूल, प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को नहीं खोलेगा

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:25 IST2020-11-23T22:25:08+5:302020-11-23T22:25:08+5:30

Karnataka will not open schools, pre-university colleges in December | कर्नाटक दिसंबर में स्कूल, प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को नहीं खोलेगा

कर्नाटक दिसंबर में स्कूल, प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को नहीं खोलेगा

बेंगलुरु, 23 नवंबर कर्नाटक सरकार ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को दिसंबर में भी नहीं खोलने का सोमवार को फैसला किया।

इस संबंध में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में फिर से बैठक करने का फैसला किया गया जिसमें विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग की सिफारिशों पर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जायेगी।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘सभी शिक्षा विशेषज्ञों, स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने राय दी है कि स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को खोलने के बारे में चर्चा दिसम्बर के अंत तक होनी चाहिए... अभी यह समय नहीं है क्योंकि कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं और छात्रों को प्रभावित कर सकते हैं।’’

कोविड-19 से निपटने के लिए मार्च में पहली बार लगाये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल, कॉलेज आदि बंद हैं।

उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि दिसम्बर में फिर से बैठक की जायेगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा और तब तक स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को नहीं खोला जायेगा।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह का सम्मान करते हुए निर्णय लिया है कि जीवन रक्षा अधिक महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka will not open schools, pre-university colleges in December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे