कर्नाटक का केंद्र से केजीएफ जमीन को औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की अनुमति का आग्रह
By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:05 IST2021-08-11T20:05:50+5:302021-08-11T20:05:50+5:30

कर्नाटक का केंद्र से केजीएफ जमीन को औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की अनुमति का आग्रह
बेंगलुरु, 11 अगस्त कर्नाटक के उद्योग मंत्री मुरूगेश आर निरानी ने बुधवार को केंद्र से उनके राज्य को कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में अब बंद हो गए भारत गोल्ड माइंस लिमिटेड (बीजीएमएल) की खाली पड़ी विस्तृत जमीन को औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की अनुमति देने की अपील की।
कोलार जिले में 3200 एकड़ जमीन, जो कभी स्वर्ण खान होती थी, का इस्तेमाल करने के प्रयास के तहत निरानी ने नयी दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे केंद्र की मदद एवं सहयोग मांगा।
उद्योग मंत्री के कायार्लय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निरानी ने जोशी को अविकसित केजीएफ और उसके आसपास के क्षेत्रों में उद्योगों को बहाल करने की संभावना के बारे में बताया क्योंकि वहां औद्योगिक विकास की विपुल संभावना है।
निरानी ने कहा, ‘‘ खाली जमीन औद्योगिक पार्क/टाउनशिप के विकास के लिए उपयुक्त है क्योंकि इससे इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं एवं रोजगार की ढेर संभावना पैदा हो सकती हैं।’’
उन्होंने भारतीय खनिज उत्खनन निगम के निष्कर्षों का हवाला दिया कि जिसने कहा है कि बीजीएमएल की जमीन और उत्खनन के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के ड्रोन सर्वेक्षण में सामने आया है कि 3212 एकड़ खाली जमीन औद्योगिक टाउनशिप के विकास के लायक है।
विज्ञप्ति के अनुसार जोशी ने राज्य के अनुरोध पर विचार करने एवं यथाशीघ्र उपयुक्त निर्णय लेने का वादा किया। पिछले साल जोशी ने कहा था कि केंद्र औद्योगिक पार्क के वास्ते बीजीएमएल की 3200 एकड़ से अधिक की जमीन देने को इच्छुक है बशर्ते सर्वेक्षण में कोई खनिज नहीं मिला हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।