कर्नाटक: पुलिस ने एक मौलवी समेत दो संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 12, 2020 23:46 IST2020-01-12T23:46:50+5:302020-01-12T23:46:50+5:30

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने केरल में सक्रिय आतंकवादी समूह से संबंध होने के शक में एक मौलवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।’’

Karnataka: Police arrests two suspected terrorists, including a cleric | कर्नाटक: पुलिस ने एक मौलवी समेत दो संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलपेट में आतंकवाद के संबंध में रविवार को एक मौलवी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते, कर्नाटक आतंरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ और जिला पुलिस ने मिलकर की है।

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलपेट में आतंकवाद के संबंध में रविवार को एक मौलवी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘हमने केरल में सक्रिय आतंकवादी समूह से संबंध होने के शक में एक मौलवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने हालांकि संदिग्धों की पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते, कर्नाटक आतंरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ और जिला पुलिस ने मिलकर की है।

Web Title: Karnataka: Police arrests two suspected terrorists, including a cleric

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे