कर्नाटक के मंत्री एक साल का अपना वेतन कोविड राहत कोष में दान करें : राज्य सरकार

By भाषा | Published: May 13, 2021 03:20 PM2021-05-13T15:20:01+5:302021-05-13T15:20:01+5:30

Karnataka minister should donate one year's salary to Kovid Relief Fund: State Government | कर्नाटक के मंत्री एक साल का अपना वेतन कोविड राहत कोष में दान करें : राज्य सरकार

कर्नाटक के मंत्री एक साल का अपना वेतन कोविड राहत कोष में दान करें : राज्य सरकार

बेंगलुरु, 13 मई कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों को अपना एक साल का वेतन कोविड राहत कोष में दान देने का आदेश दिया है।

राज्य मंत्रिमंडल ने कुछ दिन पहले इस संबंध में फैसला किया था।

आदेश 11 मई को पारित किया गया और यह एक मई से एक साल के लिए प्रभावी हो गया।

यह आदेश मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के निर्देश पर दिया गया है।

राज्य में रोजाना 40,000-50,000 कोविड-19 के मामले आ रहे हैं और करीब छह लाख मरीज उपचाराधीन हैं।

इसकी वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और जरूरी दवाइयों की कमी हो गयी है।

सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगायी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka minister should donate one year's salary to Kovid Relief Fund: State Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे