कर्नाटक विधानमंडल का सत्र 13 सितंबर से

By भाषा | Published: August 19, 2021 04:54 PM2021-08-19T16:54:48+5:302021-08-19T16:54:48+5:30

Karnataka legislature session from September 13 | कर्नाटक विधानमंडल का सत्र 13 सितंबर से

कर्नाटक विधानमंडल का सत्र 13 सितंबर से

कर्नाटक कैबिनेट ने विधानमंडल का सत्र 10 दिन की अवधि के लिए अगले महीने आहूत करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जीसी मधुस्वामी ने कहा, “ हमने विधानमंडल का 10 दिनी सत्र 13 से 24 सितंबर तक बुलाने का फैसला किया है।”कैबिनेट बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र बेंगलुरु के विधान सौध में होगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद यह विधानमंडल का पहला सत्र है।कैबिनेट ने विभिन्न "अमृत" कार्यक्रमों को भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर की थी। मंत्री ने कहा कि चुनिंदा 750 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट टीचिंग क्लास, लैब और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर कुल 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से "शुची" कार्यक्रम के तहत सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों में किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन पैड वितरित करने का भी निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka legislature session from September 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Karnataka Legislature