कर्नाटक ने ‘आईसीयू ऑन व्हील्स’ और ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ की सुविधा शुरू की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:42 IST2021-05-19T18:42:47+5:302021-05-19T18:42:47+5:30

Karnataka launches 'ICU on Wheels' and 'Oxygen on Wheels' facility | कर्नाटक ने ‘आईसीयू ऑन व्हील्स’ और ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ की सुविधा शुरू की

कर्नाटक ने ‘आईसीयू ऑन व्हील्स’ और ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ की सुविधा शुरू की

बेंगलुरु, 19 मई कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने दूरस्थ इलाकों में कोविड-19 मरीजों के उपचार में मदद करने के लिए बुधवार को ‘आईसीयू ऑन व्हील्स’ और ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ नामक दो परियोजनाएं शुरू की।

इन परियोजनाओं के तहत ऐसी बसों का प्रबंध किया गया है, जिनमें ऑक्सीजन प्रणाली, मरीज के रक्तचाप, ऑक्सीजन की मात्रा, ईसीजी एवं तापमान पर नजर रखने के लिए मॉनिटर, वेंटिलेटर, आपातकालीन चिकित्सा प्रणाली और जनरेटर प्रणाली की सुविधा है।

परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कहा कि केएसआरटीसी ने 10 लाख रुपए की अनुमानित लागत पर इन बसों की व्यवस्था की है और परिवहन विभाग इसकी पूरी लागत वहन करेगा।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली 12 से अधिक बसें पहले ही चलाई जा रही हैं। इनमें से दो बसों में एम्बुलेंस की तरह चिकित्सकीय उपकरण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka launches 'ICU on Wheels' and 'Oxygen on Wheels' facility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे