लाइव न्यूज़ :

संकट में सरकार, अमेरिका में फंड जुटा रहे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी

By भाषा | Updated: July 6, 2019 15:12 IST

देवगौड़ा ने कहा कि उनका बेटा वोक्कालिगा समुदाय के कालभैरवेश्वर मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गया है। इसके लिए क्या येदियुरप्पा (राज्य बीजेपी प्रमुख) से अनुमति लेने की आवश्यकता है? तीन दिनों के लिए बाहर जाने में गलत क्या है

Open in App

कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार पर एक बार फिर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सत्ताधारी कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को ये सभी विधायक स्पीकर से मिलने के लिए विधानसभा पहुंचे लेकिन स्पीकर मौजूद नहीं थे। ये सब तब हो रहा है जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका के दौरे पर हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नौ विधायक और जेडीएस के तीन विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं। लेकिन विधानसभा स्पीकर वहां मौजूद नही हैं।

कुमारस्वामी वोक्कालिगा समुदाय के कालभैरवेश्वर मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अमेरिका में वोक्कालिगा ने मंदिर के शिलान्यास के लिए 20 करोड़ रुपये फंड जुटाए हैं। इस दौरान कुमारस्वामी प्रदेश में निवेश और फंड के लिए भी लोगों से मिल रहे हैं।

कांग्रेस नेता और राज्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि कोई विधायक इस्तीफा नहीं देगा। मैं विधायकों से बात करने आया हूं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक रमेश जरकीहोली, बीसी पाटिल, महेश कुमतल्ली, प्रताप गौड़ा पाटिल, शिवराम हेब्बर, सुब्बा रेड्डी और एस विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और के गोपालैय्या ने स्पीकर कुमार की अनुपस्थिति में उनके सेक्रेटरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

कुमारस्वामी की अमेरिका यात्रा पर बीजेपी ने आपत्ति जताया था। इस पर जेडीएस प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने बीते रविवार को बीजेपी पर प्रहार करते हुए पूछा कि क्या इसके लिए भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा से इजाजत लेनी चाहिए थी। 

देवगौड़ा ने कहा कि उनका बेटा वोक्कालिगा समुदाय के कालभैरवेश्वर मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गया है। देवगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, वह किसी और चीज के लिए नहीं गए हैं। हमारे समुदाय के आदिचुंचनगरी सेमिनरी का कालभैरवेश्वर मंदिर वहां है। यहां से किसी ने भी पैसा नहीं दिया है। अमेरिका में वोक्कालिगों ने इसके लिए 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इसके लिए क्या येदियुरप्पा (राज्य बीजेपी प्रमुख) से अनुमति लेने की आवश्यकता है? तीन दिनों के लिए बाहर जाने में गलत क्या है ... क्या यह मजाक है? उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री के. एस. ईश्वरप्पा द्वारा उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह कहा। दरअसल, ईश्वरप्पा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए थे। बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की प्राथमिकताओं पर ऐसे समय में सवाल उठाया है, जब राज्य के ज्यादातर हिस्से गंभीर सूखे की चपेट में हैं।

टॅग्स :कर्नाटकएचडी कुमारस्वामीएच डी देवगौड़ाबीएस येदियुरप्पाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर