कर्नाटक: राज्यपाल से मिलने पहुंचे JDS नेता कुमारस्वामी, सोमवार को ले सकते हैं CM पद की शपथ
By स्वाति सिंह | Updated: May 19, 2018 19:34 IST2018-05-19T19:17:40+5:302018-05-19T19:34:31+5:30
जेडीएस के नेता कुमारस्वामी सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है।

कर्नाटक: राज्यपाल से मिलने पहुंचे JDS नेता कुमारस्वामी, सोमवार को ले सकते हैं CM पद की शपथ
बेंगलुरु, 19 मई: कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जेडीएस के नेता कुमारस्वामी शनिवार को राज्यपाल वजुभाई मिलने राजभवन पहुंचे। खबरों की माने तो कुमारस्वामी सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है।
Bengaluru: JD(S)'s HD Kumaraswamy reaches Raj Bhavan to meet Governer Vajubhai Vala, to stake claim for forming government. #Karnatakapic.twitter.com/e4WzgsmRnZ
— ANI (@ANI) May 19, 2018
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने पर कांग्रेस समर्थकों ने किया 'नागिन डांस'
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बीजेपी की कर्नाटक में सरकार गिर गई है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। येदियुरप्पा ने 15 मई को 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। येदियुरप्प्पा के इस्तीफे के साथ कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान पर शायद अंकुश लग गया है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान- कुत्ते का नाम वजुभाई वाला रखेंगे लोग
येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश किया था। बीजेपी के पास 104 सीटें थी लेकिन बहुमत के लिए उसे 112 सीटों की जरूरत थी। अपने भाषण के दौरान येदियुरप्पा भावुक नजर आए उनकी आंखे भरी हुई थी और गला भी थोड़ा भारी हो गया था।