कर्नाटक में हिजाब विवाद अपने चरम पर है। ऐसे में कर्नाटक के मांड्या शहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूल के बाहर अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। दरअसल, वीडियो में स्कूल गेट पर लेडी टीचर खड़ी नजर आ रही हैं, जो छात्राओ को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कह रही हैं।
ऐसे में स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों को हिजाब उतारने के लिए कहा गया, जिसके बाद अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस मामले में अभिभावक ने बताया कि छात्राओं को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वो (स्कूल प्रशासन) हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच 10वीं क्लास तक के लिए स्कूल आज से खुले हैं। यही नहीं, उडुपी जिले में हालात को शांत करने के लिए 19 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है। वहीं, हिजाब विवाद को लेकर देशभर में जमकर सियासत हो रही है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेता कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।