कर्नाटक: 'मुख्यमंत्री पद को लेकर हाईकमान भेजेगी अपना फैसला', दिल्ली पहुंचते ही बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By रुस्तम राणा | Updated: May 14, 2023 17:59 IST2023-05-14T17:46:41+5:302023-05-14T17:59:56+5:30

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, वहां पहुंचने के बाद सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना फैसला भेजेंगे।

Karnataka High command will send its decision regarding the post of Chief Minister, Congress President Mallikarjun Kharge said as soon as he reached Delhi | कर्नाटक: 'मुख्यमंत्री पद को लेकर हाईकमान भेजेगी अपना फैसला', दिल्ली पहुंचते ही बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कर्नाटक: 'मुख्यमंत्री पद को लेकर हाईकमान भेजेगी अपना फैसला', दिल्ली पहुंचते ही बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Highlightsआज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर पर्यवेक्षक अपनी राय देंगेकांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि इसके बाद पार्टी हाईकमान यहां से अपना फैसला भेजेगीकांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार हैं

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि पार्टी द्वारा बेंगलुरु भेजे गए पर्यवेक्षक आज शाम कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर अपनी राय देंगे। विशेष रूप से, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार हैं।

दिल्ली पहुंचते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, वहां पहुंचने के बाद सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना फैसला भेजेंगे।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के चुनाव की निगरानी के लिए कांग्रेस ने सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। खड़गे ने रविवार को अलग से रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया है और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाया है। लोगों ने हमें रिकॉर्ड संख्या में वोट दिए हैं। हम उन सभी 5 वादों को लागू करेंगे जो हमने जनता से किए थे।

इससे पहले दिन में, जब डीके शिवकुमार से सिद्धारमैया के साथ उनके मतभेदों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस तरह की किसी भी दरार से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सहयोग किया है।

डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।

बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीती हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटों में जीत हासिल हुई है। तीसरे नंबर की पार्टी जनता दल (सेकुलर) रही है, जिसके खाते में 19 सीटें आई हैं। 
 

Web Title: Karnataka High command will send its decision regarding the post of Chief Minister, Congress President Mallikarjun Kharge said as soon as he reached Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे