कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 53 नये मामले आये सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847

By भाषा | Published: May 10, 2020 03:34 PM2020-05-10T15:34:18+5:302020-05-10T15:34:18+5:30

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 22 नये मामले बेलगावी में आए जबकि आठ-आठ नये मामले बागलकोट और शिमोगा जिलों में आए है।

Karnataka has the highest number of 53 new cases of Covid-19 in a single day, number of infected in the state is 847 | कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 53 नये मामले आये सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847

कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 53 नये मामले आये सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847

Highlightsस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से एकमात्र मौत बेंगलुरु शहरी जिले में हुई। कलबुर्गी और बेंगलुरु में तीन-तीन और चिकबल्लापुर के चिंतामणि और दावणगेरे में एक-एक मामला सामने आया है

बेंगलुरु: कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 53 नये मामले सामने आए जो एक दिन में आए नये मामलों में सबसे अधिक है। इसके साथ में राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है जबकि एक और व्यक्ति की मौत से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 22 नये मामले बेलगावी में आए जबकि आठ-आठ नये मामले बागलकोट और शिमोगा जिलों में आए है।

वहीं, भटकल और उत्तर कन्नड जिले में सात-सात मामले सामने आए हैं। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘‘पीटीआई्-भाषा’’ बताया कि ये राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सामने आए सबसे अधिक मामले है। उल्लेखनीय है कि शिमोगा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है अब तक यह ग्रीन जोन में शामिल था। शिमोगा में जो आठ मामले आए हैं उनमें से सात अकेले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के विधानसभा क्षेत्र शिकारपुरा के हैं।

इनमें अलावा कलबुर्गी और बेंगलुरु में तीन-तीन और चिकबल्लापुर के चिंतामणि और दावणगेरे में एक-एक मामला सामने आया है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि शिमोगा में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोग नौ लोगों के समूह का हिस्सा हैं जो अहमदाबाद से लौटा था और तबलीबी जमात के संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से एकमात्र मौत बेंगलुरु शहरी जिले में हुई। मृतक 56 वर्षीय महिला है। उन्होंने बताया कि महिला को सांस लेने में होने वाली समस्या के बाद चार मई को निजी अस्पताल में और छह मई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला की मौत सात मई को हुई थी और नौ मई को उसके नमूने की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 

Web Title: Karnataka has the highest number of 53 new cases of Covid-19 in a single day, number of infected in the state is 847

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे