कर्नाटक सरकार ने अभी तक पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है: बोम्मई

By भाषा | Updated: September 4, 2021 15:09 IST2021-09-04T15:09:14+5:302021-09-04T15:09:14+5:30

Karnataka government has not yet considered reopening classes from 1st to 5th: Bommai | कर्नाटक सरकार ने अभी तक पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है: बोम्मई

कर्नाटक सरकार ने अभी तक पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है: बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है और बड़े आयोजनों तथा रैलियों को रोकने के लिए एक बार फिर से दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। बोम्मई ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल पुन: खोलने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इस बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है। हम देखेंगे कि कक्षा 6, 7 और 8 को लेकर स्थिति कैसी रहती है और उसके आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा।’’ राज्य सरकार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूलों को 23 अगस्त से तथा 6-8 के लिए छह सितंबर से खोलने का निर्णय ले चुकी है। राज्य में कोविड पाबंदियों के बावजूद बड़े स्तर पर राजनीतिक दलों के आयोजनों और रैलियों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम इन सब चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं। ऐसे कुछ आयोजन हुए हैं। हम एक बार फिर इनके लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government has not yet considered reopening classes from 1st to 5th: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Basavaraj Bommai