सिद्धरमैया ने की चामुंडेश्वरी सीट से ही चुनाव लड़ने की घोषणा, यहीं हुआ था 'राजनीतिक जन्म'

By भाषा | Updated: April 6, 2018 19:52 IST2018-04-06T19:50:06+5:302018-04-06T19:52:15+5:30

उन्होंने यह बात ऐसी खबरों के बीच कही है कि 12 मई को होने वाले चुनाव में उनके लिये चामुंडेश्वरी सीट से जीतना आसान नहीं रहेगा। इसी सीट पर उनका राजनीतिक जन्म हुआ था।

Karnataka elections: Siddaramaiah announces, elections to be fought by Chamundeswari seat | सिद्धरमैया ने की चामुंडेश्वरी सीट से ही चुनाव लड़ने की घोषणा, यहीं हुआ था 'राजनीतिक जन्म'

सिद्धरमैया ने की चामुंडेश्वरी सीट से ही चुनाव लड़ने की घोषणा, यहीं हुआ था 'राजनीतिक जन्म'

बेंगलुरु, छह अप्रैलः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि वह मैसूरू में चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र सेही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह बात ऐसी खबरों के बीच कही है कि 12 मई को होने वाले चुनाव में उनके लिये वहां से जीतना आसान नहीं रहेगा। ऐसी भी खबरें थीं कि उत्तरी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग के बाद सिद्धरमैया चुनाव लड़ने के लिये एक से अधिक सीट देख रहे हैं। बता दें कि सिद्धरमैया ने अपने राजनीतिक करियर का पहला चुनाव भी चामुंडेश्वरी सीट से लड़ा था और जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे वोटर्स की मुश्किलें आसान

सिद्धारमैया ने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कितनी बार आप यही सवाल पूछेंगे। कितनी बार मैं स्पष्टीकरण दूंगा। क्या मुझे किसी और के बयान पर जवाब देते रहना चाहिये। मैं चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहा हूं। और क्या जरूरत है। और क्या स्पष्टीकरण चाहिये।’’ 

सिद्धरमैया ने पहले ही घोषणा की है कि वह चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनका ‘राजनैतिक जन्म’ हुआ था। हालांकि, खबरों में कहा गया है कि स्थानीय नेताओं के एक हिस्से ने उन्हें चेतावनी दी है कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये मुकाबला उतना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक में कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया, जिन्होंने तय किया चरवाहे से मुख्यमंत्री तक का सफर!

यह पूछे जाने पर कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये कड़ा मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा और जद एस नेता कुमारस्वामी उनकी हार के बारे में बयान दे रहे हैं। इसपर सिद्धरमैया ने कहा,  ‘‘मैं उन्हें हराऊंगा। मैं येदियुरप्पा और कुमारस्वामी को हराऊंगा। सिर्फ उनके पास ही ताकत नहीं है, मेरे पास भी है।’’ 

Web Title: Karnataka elections: Siddaramaiah announces, elections to be fought by Chamundeswari seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे