बेंगलुरु, 9 मई 2018: कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सभी राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी चार रैलियां, अमित शाह पांच रोड शो और 1 रैली और राहुल गांधी चार जगह का दौरा करेंगे। इन बड़े नेताओं की रैलियों और रोड शो से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए के पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
पीएम मोदी की जनसभा की खास बातेंः-
- कांग्रेस पार्टी के पास झूठ बोलने का एकसूत्रीय कार्यक्रम है। कांग्रेस भ्रम में ना रहे। ये जनता है सबकुछ जानती है। अगर कांग्रेस का झूठ चलता तो कांग्रेस 'PPP' पर आकर सीमित नहीं हो जाती।
-बेनामी संपत्ति और लूट का धन किसानों के हक के पैसे थे। आपके हक का पैसा ठेकेदारों के नाम पर नेताओं ने लूटा है।
- कोलार सोने, फैब्रिक, सिल्क और मिल्क की खान है। इन चारों में कोलार राजा है। यहां वो सबकुछ है जो इस क्षेत्र को हिंदुस्तान का समृद्ध जिला बना सकता है।
- यहां के लोग मुख्यमंत्री के पास पानी मांगने गए। लेकिन सरकार ने किसानों को लाठियों से भून दिया था।
- कांग्रेस लोगों को डर दिखाती रही कि बीजेपी आ जाएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी। तीन बार वाजपेयी की सरकार बनी लेकिन क्या संविधान या आरक्षण को कोई खरोच आई क्या?
- कांग्रेस पार्टी ने कदम-कदम पर बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित किया था।
राहुल गांधी की रैलियों की खास बातेंः-
- यदि आप छोटे दुकानदारों और छोटी फैक्ट्रियों से पूछो तो वो कहेंगे कि नोटबंदी और जीएसटी ने हमें बर्बाद कर दिया।
- जब हमारी सरकार थी तो हम कपड़े बनाने वाली फैक्ट्रियों को सब्सिडी देते थे ताकि आपकी रक्षा कर सकें और आपकी उस सुरक्षा को अब हटा दिया गया।
- सिद्धरमैया जी के दिल में कमजोर लोगों के लिये जगह है। आपकी मांगों को हम पूरा करके देंगे। आप घबराएं नहीं!
राहुल गांधी आज कर्नाटक में पांच जगह का दौरा करेंगे। 10.30 बजे सुबह दोड्डा गणपति मंदिर के दर्शन करेंगे। 11.30 बजे गार्मेंट फैक्टरी का दौरा करेंगे और वहां महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे शिवाजी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे अंजनेया मंदिर के दर्शन करेंगे। शाम 5.15 बजे हेब्बल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की रैलियों की खास बातेंः-
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज तुमकुर और बेंगलुरु इलाके में चार रोड शो और दो जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें