लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा, "हिजाब पहनने की इजाजत नहीं होगी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 5, 2023 12:58 IST

कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद की फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद स्पष्ट कर दिया है कि 9 मार्च से शुरू होने वाली प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश का हिजाब विवाद पर बड़ा बयान प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में मुस्लिम छात्राओं को नहीं मिलेगी हिजाब पहनने की इजाजतसुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को हिजाब विवाद की फौरन सुनवाई से किया था इनकार

बेंगलुरु:सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिजाब विवाद की फौरन सुनवाई से इनकार के बाद अब कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने स्पष्ट कर दिया है कि 9 मार्च से शुरू होने वाली प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री नागेश ने कहा, “पिछले साल की तरह इस साल भी छात्राओं को केवल स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म को पहनकर परीक्षा देने की आज्ञा दी जाएगी। स्कूल यूनिफॉर्म के नियम सबके लिए समान रूप से लागू होंगे और सभी को उसका पालन करना चाहिए।"

इसके साथ ही बीसी नागेश ने यह भी स्पष्ट किया कि हिजाब प्रतिबंध के बाद ली गई परीक्षाओं में बैठने वाले मुस्लिम छात्राओं की संख्या बढ़ी है। लेकिन उन्होंने अपने दावों के संबंध में कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, “हिजाब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद हुई परीक्षाओं में पहले की तुलना में अधिक मुस्लिम छात्राएं शामिल हुई हैं और स्कूलों में अधिक मुस्लिम छात्राओं का नामांकन हुआ है। शिक्षा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि हिजाब बैन के बाद परीक्षा देने वाली छात्राओं में बड़ी संख्या मुस्लिम छात्राओं की थी।"

इस बीच बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कर्नाटक की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने के लिये दायर की गई याचिका को फौरन सुनने से इनकार कर दिया था।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका की फौरन सुनवाई की मांग को खारिज करते हुए कहा, "हम इस याचिका को होली की छुट्टी के बाद देखेंगे।"

वहीं मामले में याचिकाकर्ता वकील ने इस आधार पर याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग कर रहे थे कि अगर याचिका को नहीं सुना जाएगा तो लड़कियां का एक और शैक्षणिक साल बर्बाद हो सकता है।

जिस पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि यह विवाद एक साल से पुराना है और इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि किसी का शैक्षिक सत्र बर्बाद हो जाएगा। किसी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जा रहा है। 6 मार्च को होली का अवकाश शुरू हो रहा है और 13 मार्च को फिर से जब कोर्ट खुलेगा तो मामले की सुनवाई होगी।

मालूम हो कि 15 मार्च 2022 को कर्नाटक हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाज़ी की बेंच ने इस संबंध में 129 पन्नों का फैसला देते हुए कहा था कि हिजाब मुस्लिम धर्म का आवश्यक धार्मिक अभ्यास नहीं है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा लागू किया प्रतिबंध जायज है और लागू रहेगा। जिससे बाद राज्य सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में बिना हिजाब के परीक्षाओं को करवाया था।

हाईकोर्ट ने हिजाब बैन को सही ठहराने का फैसला आठ मुस्लिम छात्राओं द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनाया था, जिन्हें हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश करने से रोका गया था। यह विवाद मुख्यरूप से 1 जनवरी 2022 को कॉलेज विकास परिषद द्वारा कॉलेज और स्कूल परिसरों में हिजाब को बैन किये जाने के बाद उठा था।

हिजाब बैन को लेकर कई मुस्लिम छात्राओं ने कॉलेजों और स्कूलों के बाहर तीखा विरोध-प्रदर्शन किया था। उस विरोध प्रदर्शन पर कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया था कि छात्राओं के हिजाब पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन उन्हें कॉलेज परिसर और क्लासरूम के इसे पहनने की इजाजत नहीं होगी।

टॅग्स :कर्नाटक हिजाब विवादबेंगलुरुसुप्रीम कोर्टDY ChandrachudKarnataka High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतहम साथ-साथ हैं और 2028 में 2023 की चुनावी जीत दोहराएंगे?, सबको साथ लेकर चलेंगे और आलाकमान फैसले का पालन करेंगे, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने दिखाई एकजुटता

भारतKarnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई