लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: डीके शिवकुमार का दावा, "सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए भाजपा और जेडीएस नेता विदेशी धरती पर साजिश रच रहे हैं"

By अनुभा जैन | Updated: July 25, 2023 16:13 IST

डीके शिवकुमार ने विपक्षी दल भाजपा और जेडीएस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि दोनों दलों के कुछ नेता सूबे की नवनिर्वाचित कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए विदेशी धरती से साजिश रच रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देडीके शिवकुमार ने विपक्षी दल भाजपा और जेडीएस पर लगाया सनसनीखेज आरोप भाजपा और जेडीएस के नेता सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए विदेशी धरती से साजिश रच रहे हैंडीके शिवकुमार का दावा, सरकार गिराने के लिए सिंगापुर में हो रही गुप्त बैठक

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विपक्षी दल भाजपा और जेडीएस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि दोनों दलों के कुछ नेता सूबे की नवनिर्वाचित कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए विदेशी धरती से साजिश रच रहे हैं।

डिप्टी सीएम शिवकुमार का आरोप है कि भाजपा और जेडीएस के कुछ नेताओं ने सिंगापुर में गुप्त बैठक की और कर्नाटक की मौजूद सिद्धारमैया सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि दोनों दल के नेताओं का प्रयास है कि राज्य की कांग्रेस शासन को या तो अस्थिर कर दिया जाए या फिर उसे गिरा दिया जाए।

बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए डीकेएस ने कहा कि उनकी साजिश यह है कि वे बेंगलुरु में नहीं बल्कि सिंगापुर में ऐसा कर रहे हैं और दावा किया कि उन्हें पता है कि इसके पीछे कौन है।

शिवकुमार ने आगे कहा, “भाजपा और जेडीएस के कुछ नेता कर्नाटक या दिल्ली में बैठक नहीं कर सके, इसलिए कुछ टिकट बुक किए जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मेरे दुश्मन का दुश्मन दोस्त बनता जा रहा है। हम ऐसी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।’’

राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि डीएसके जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को निशाना बना रहा हैं, जो विदेश यात्रा पर हैं। सूत्रों के मुताबिक कुमारस्वामी यूरोप या आयरलैंड में हो सकते हैं, जबकि कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि वह सिंगापुर में हैं।

डीके शिवकुमार के आरोपों के संबंध में जेडीएस सूत्रों का कहना है कि सूबे के डिप्टी सीएम द्वारा लगाये जा रहे आरोप निराधार और कल्पना से परे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता शिकुमार पार्टी के अंदरूनी झगड़े और कलह को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, इसलिए वो इस तरह के बेकार झूठे आरोप लगाकर कर्नाटक के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

मालूम हो कि कर्नाटक में बीते कुछ समय से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि जेडीएस एनडीए में शामिल हो सकती है और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भगवा पार्टी के साथ सीट-बंटवारे का समझौता कर सकती है। वहीं डीएसके के आरोप पर कटाक्ष करते हुए कर्नाटक भाजपा ने कहा, “कांग्रेस बताए कि कांग्रेस शासन को गिराने के लिए सिंगापुर की उड़ान में कौन सवार हुआ था। क्या यह बीके हरिप्रसाद, डीके सुरेश, लक्ष्मी हेब्बालकर या विधायक डॉ. रंगनाथ जैसे नेता थे?”

टॅग्स :DK Shivakumarकांग्रेसCongressजनता दल (सेक्युलर)Janata Dal (Secular)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील