कर्नाटक ने महादयी नदी का पानी मोड़ा: गोवा के मंत्री ने विधानसभा में कहा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 17:54 IST2021-07-28T17:54:15+5:302021-07-28T17:54:15+5:30

Karnataka diverted water of Mahadayi river: Goa minister in assembly | कर्नाटक ने महादयी नदी का पानी मोड़ा: गोवा के मंत्री ने विधानसभा में कहा

कर्नाटक ने महादयी नदी का पानी मोड़ा: गोवा के मंत्री ने विधानसभा में कहा

पणजी, 28 जुलाई गोवा के जल संसाधन मंत्री फिलिप नेरी रोड्रिग्ज ने विधानसभा में स्वीकार किया कि कर्नाटक ने महादयी नदी के पानी को मोड़ा और कितनी मात्रा में पानी लिया गया उसे नहीं मापा जा सकता। विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन, विपक्ष ने महादयी नदी के पानी को मोड़ने के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा।

सदन में मुद्दे को उठाते हुए निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे ने कर्नाटक के साथ नदी के विवाद पर राज्य सरकार से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या गोवा सरकार यह स्वीकार कर सकती है कि कर्नाटक ने नदी का पानी मोड़ा, और यदि हां तो कितना पानी लिया गया।

खोंटे ने सरकार पर उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने में देर करने का आरोप लगाया। सवाल का जवाब देते हुए रोड्रिग्ज ने कहा कि अंतर राज्यीय जल विवाद न्यायाधिकरण के आदेश के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई थी।

मंत्री ने स्वीकार किया कि कर्नाटक ने नदी का पानी मोड़ा। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने इसके बारे में पहले ही रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया है।

रोड्रिग्ज ने कहा, “हमने न्यायालय में रिपोर्ट सौंप दी है। तीनों राज्यों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हम रिपोर्ट को सदन के पटल पर नहीं रख सकते क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka diverted water of Mahadayi river: Goa minister in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे