कर्नाटक के डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की

By भाषा | Updated: April 30, 2021 13:56 IST2021-04-30T13:56:16+5:302021-04-30T13:56:16+5:30

Karnataka DGP appeals to people to take lockdown seriously | कर्नाटक के डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की

कर्नाटक के डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की

बेंगलुरु, 30 अप्रैल बेंगलुरु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों के घूमने पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने उनसे पाबंदियों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।

सूद ने ट्वीट किया, ‘‘लॉकडाउन को गंभीरता से लीजिए। यह हमारे अपने हित में है और संभवत: अंतिम उपाय है।’’

उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस वजह के घूमने के लिए पुलिस ने 1,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया है।

सूद ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि आप अपने वाहन के बिना घर नहीं लौटना चाहेंगे। पुलिस के साथ सहयोग करिये, घर पर रहिये और संक्रमण की श्रृंखला तोड़िए।’’

कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल की रात से 12 मई की सुबह तक राज्य के शहरी इलाकों में 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है।

राज्य में हर दिन 35,000 से अधिक मामले आ रहे हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3.5 लाख से अधिक हो गई है।

राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कमी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka DGP appeals to people to take lockdown seriously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे