कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रचार अभियान के खिलाफ EC से शिकायत की, कहा- पीएम वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं

By रुस्तम राणा | Updated: May 4, 2023 20:04 IST2023-05-04T18:35:53+5:302023-05-04T20:04:06+5:30

कांग्रेस नेता एसए अहमद ने कहा जिस तरह से पीएम मोदी वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस तरह से उनके रोड शो से लोगों को असुविधा हो रही है, हमने भाजपा के प्रचार अभियान के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।

Karnataka Chunav 2023 Congress complaints with the Election Commission of India against the campaign of the BJP | कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रचार अभियान के खिलाफ EC से शिकायत की, कहा- पीएम वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रचार अभियान के खिलाफ EC से शिकायत की, कहा- पीएम वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार अभियान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। बेंगलुरु में कांग्रेस नेता (लीगल सेल) एसए अहमद ने कहा जिस तरह से पीएम मोदी वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस तरह से उनके रोड शो से लोगों को असुविधा हो रही है, हमने भाजपा के प्रचार अभियान के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है।

बता दें कि बीते दिन कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस रिवर्स गियर वाली पार्टी है। आप लोगों को बजरंग बली का नारा लगाना है और बीजेपी का बटन दबाना है। मोदी ने कहा गाली देने वाली कांग्रेस को आप लोग ऐसे माफ मत कीजिएगा। कांग्रेस को जवाब वोट डालकर देना है। 

वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का उल्लेख करने को लेकर मल्लेश्वरम में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया। 

Web Title: Karnataka Chunav 2023 Congress complaints with the Election Commission of India against the campaign of the BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे