कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रचार अभियान के खिलाफ EC से शिकायत की, कहा- पीएम वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं
By रुस्तम राणा | Updated: May 4, 2023 20:04 IST2023-05-04T18:35:53+5:302023-05-04T20:04:06+5:30
कांग्रेस नेता एसए अहमद ने कहा जिस तरह से पीएम मोदी वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस तरह से उनके रोड शो से लोगों को असुविधा हो रही है, हमने भाजपा के प्रचार अभियान के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रचार अभियान के खिलाफ EC से शिकायत की, कहा- पीएम वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार अभियान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। बेंगलुरु में कांग्रेस नेता (लीगल सेल) एसए अहमद ने कहा जिस तरह से पीएम मोदी वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस तरह से उनके रोड शो से लोगों को असुविधा हो रही है, हमने भाजपा के प्रचार अभियान के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है।
बता दें कि बीते दिन कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस रिवर्स गियर वाली पार्टी है। आप लोगों को बजरंग बली का नारा लगाना है और बीजेपी का बटन दबाना है। मोदी ने कहा गाली देने वाली कांग्रेस को आप लोग ऐसे माफ मत कीजिएगा। कांग्रेस को जवाब वोट डालकर देना है।
#KarnatakaAssemblyElection | We have filed a complaint with the Election Commission of India against the campaign of the BJP, the way PM Modi is using Hindu gods and goddesses to seek votes and also the way his roadshows are causing inconvenience to the people. SC has already… pic.twitter.com/nhrL9Kskha
— ANI (@ANI) May 4, 2023
वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का उल्लेख करने को लेकर मल्लेश्वरम में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया।
#WATCH | Bengaluru: BJP MP and Union minister Shobha Karandlaje along with party leaders and workers recite 'Hanuman Chalisa' in Malleshwaram amid row over Congress manifesto mentioning ban on Bajrang Dal. #KarnatakaAssemblyElection2023pic.twitter.com/QodoDZOSFd
— ANI (@ANI) May 4, 2023