40 लाख की रिश्वत के मामले में कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2023 08:35 PM2023-03-27T20:35:11+5:302023-03-27T20:58:24+5:30

भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते दो मार्च को रंगे हाथ पकड़ा था। आरोप है कि कुमार केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से यह रकम ले रहे थे।

Karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa Arrested In Bribery Case | 40 लाख की रिश्वत के मामले में कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा गिरफ्तार

40 लाख की रिश्वत के मामले में कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा गिरफ्तार

Highlightsइससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया थाविरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा थाआरोप है कि कुमार केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से यह रकम ले रहे थे

बेंगलुरु:कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड से जुड़े रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते दो मार्च को रंगे हाथ पकड़ा था। आरोप है कि प्रशांत केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से यह रकम ले रहे थे।

 बाद में विरुपक्षप्पा के आवास से 7 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी। चन्नागिरी विधायक ने दावा किया था कि यह सुपारी की बिक्री से प्राप्त आय थी। हाईकोर्ट ने पहले विरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिला था। सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस महीने की शुरुआत में विधायक का दावणगेरे में उनके गृह नगर में हीरो की तरह स्वागत हुआ जब वह अग्रिम जमानत मिलने के बाद पेश हुए। लेकिन जमानत को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई, जिसमें उन्हें पेश होने और बचाव करने के लिए कहा।

मदल विरुपक्षप्पा ने मीडिया से कहा, "मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि मैं मामले में बरी हो जाऊंगा। मेरे घर से जब्त किए गए धन का स्रोत भ्रष्टाचार नहीं है। पैसा कृषि और परिवार द्वारा चलाए जा रहे अन्य वैध व्यवसायों से है।"

विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों खारिज किया और कहा कि उन्हें उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका बेटा, जो रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, निर्दोष है। विधायक ने दावा किया कि किसी ने उनके बेटे के कार्यालय में पैसा रख दिया। प्रशांत मदल कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी हैं।

Web Title: Karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa Arrested In Bribery Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे