लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: "कांग्रेस की एटीएम सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो गई", भाजपा नेता ने आईटी द्वारा बेंगलुरु में ठेकेदार से 42 करोड़ रुपये की जब्ती पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 17, 2023 15:41 IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयकर अधिकारियों द्वारा बीते 13 अक्टूबर को एक ठेकेदार के घर से 42 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद से विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सत्तासीन कांग्रेस पर हमलावर है।

Open in App
ठळक मुद्देबेंगलुरु में आयकर अधिकारियों की छापेमारी के बाद विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हैभाजपा ने कहा कि सूबे की सिद्धारमैया सरकार एटीएम सरकार में बदल गई है सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस लगातार लूटने का काम कर रही है, आईटी छापों से हुई बेनकाब

बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयकर अधिकारियों द्वारा बीते 13 अक्टूबर को एक ठेकेदार के घर से 42 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद से विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सत्तासीन कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा नेता अश्वथ नारायण ने मंगलवार को सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सूबे में इस समय एटीएम सरकार है और आईटी रेड से अब वो पूरी तरह से बेनकाब हो गई है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। पार्टी ने सिद्धारमैया सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन भी किया। पिछले विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने वाली भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए एक नकली एटीएम मॉडल लेकर प्रदर्शन किया। जिस पर 'कर्नाटक कांग्रेस-एटीएम सरकार' लिखा हुआ था।

भाजपा नेता अश्वथ नारायण ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार हो गया है। सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस लगातार राज्य को लूटने का काम कर रही है। वे यहीं से 5 राज्यों में चुनावों के लिए धन इकट्ठा करने के लिए ठेकेदारों से वसूली कर रही है। यह एक एटीएम सरकार है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस आज आईटी छापों से पूरी तरह बेनकाब हो गई है। डिप्टी सीएम शिवकुमार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि खुद कांग्रेस और शिवकुमार भ्रष्टाचार के ट्रेडमार्क हैं। हम सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। राज्य की जनता सच्चाई जानना चाहती है।"

वहीं दूसरी ओर भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा के लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में बरामद हुआ पैसे से कांग्रेस सरकार का कोई संबंध नहीं है।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि आयकर विभाग ने उस भ्रष्टाचार का खुलासा किया है जो पूरी तरह से बीजेपी का है।

डीके शिवकुमार के बयान के उलट भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए कहा, "कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल द्वारा भ्रष्टाचार और धन संग्रह करना जनता को अस्वीकार्य है। व्यावहारिक रूप से आईटी द्वारा की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं। इसमें जांच की जरूरत है। इसलिए हम मांग करते हैं कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। उस व्यक्ति का पता लगाएं जो इसके पीछे है।''

मालूम हो कि आयकर अधिकारियों ने इससे पूर्व 13 अक्टूबर को बेंगलुरु शहर में एक पूर्व नगरसेवक से जुड़े आवास पर छापेमारी की थी और 23 डिब्बों में छिपाकर रखे गये 42 करोड़ रुपयों को जब्त किया था।

जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार नकदी को डिब्बों में पैक किया गया था और पार्षद के स्वामित्व वाले एक फ्लैट के बिस्तर के नीचे छुपाया गया था। आईटी अधिकारियों ने पूर्व नगरसेवक से जुड़े पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी से भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस छिड़ गई थी और बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह पैसा कांग्रेस के अवैध फंड का हिस्सा था, जिसका इस्तेमाल वह तेलंगाना और चार अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए करेगी।

टॅग्स :कर्नाटकBJPकांग्रेसDK Shivakumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील