लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections: 224 सीट पर 10 मई को वोटिंग, 58282 मतदान केंद्र, 5.24 करोड़ से अधिक मतदाता, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2023 18:39 IST

Karnataka Assembly Elections: चुनाव अधिसूचना 13 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी।

Open in App
ठळक मुद्देआवेदनों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी।नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या 5.24 करोड़ थी, जिनमें 2.6 करोड़ महिलाएं और 4,751 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

Karnataka Assembly Elections: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है।

जनता दल (सेक्युलर) राज्य में तीसरी प्रमुख पार्टी है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा है। वर्तमान में भाजपा के पास 119 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 75 सीटें हैं। जद (एस) के पास 28 विधायक हैं, जबकि दो सीटें खाली हैं। बहुमत के लिए 113 सीट की जरूरत है।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। कुमार ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।

कुमार ने कहा कि मतदाताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान के लिए बुधवार को चुना गया है, न कि सोमवार या शुक्रवार को। उन्होंने तर्क दिया, ‘‘लोग एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं और एक लंबा सप्ताहांत कर सकते हैं। लेकिन बुधवार को मतदान कराने से यह संभावना कम हो गई है।’’

चुनाव की घोषणा के साथ ही बुधवार को आदर्श आचार संहिता लागू

उन्होंने कहा कि यह कदम अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान केंद्रों पर जाने में मतदाताओं की उदासीनता पर अंकुश लगाने के चुनाव आयोग के प्रयास का हिस्सा है। सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने पहले ही चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही बुधवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

लेकिन कुमार ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही आयोग के निर्देशों पर प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनावों में शामिल होने और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक में पात्र ‘‘विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों’’ का 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन समूहों के लिए चालीस ‘जातीय मतदान केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे।

कम मतदान वाले शीर्ष 20 निर्वाचन क्षेत्रों में नौ शहरी

चुनाव प्रक्रिया में उभयलिंगी समुदाय की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उभयलिंगी के रूप में नामांकन नहीं कराना चाहते हैं लेकिन चुनाव आयोग उनकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्हें इसी अनुरूप पंजीकृत करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार है।

मतदान को लेकर ‘शहरी उदासीनता’ का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कम मतदान वाले शीर्ष 20 निर्वाचन क्षेत्रों में नौ शहरी थे। सीईसी ने कहा कि यह प्रवृत्ति हाल ही में 2022 में हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में भी देखी गई थी।

उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता पैदा करने और संगठनों और आरडब्ल्यूए में मतदाता जागरूकता मंचों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाता 883 आंका गया है।

5.60 लाख से अधिक की पहचान दिव्यांग व्यक्तियों के रूप में की गई है

पचास प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है। कुल 1,320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 5,24 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 5.60 लाख से अधिक की पहचान दिव्यांग व्यक्तियों के रूप में की गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा किए जाने के साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बुधवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मीणा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यहां से आदर्श आचार संहिता लागू होती है। इसे सभी जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्ती से लागू किया जाएगा।’’

एक अप्रैल को 166 सीएएफ कंपनियों का पहला जत्था प्रदेश पहुंचेगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नए मतदाताओं को 11 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर फार्म-6 भरना होगा। उन्होंने कहा, “लोग मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसे अंतिम सूची में जोड़ा जाएगा। जिन लोगों ने अभी तक अपना आवेदन दाखिल नहीं किया है, कृपया इसे 11 अप्रैल तक दाखिल करें।”

मीणा के अनुसार, बुधवार तक कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या 5.24 करोड़ थी, जिनमें 2.6 करोड़ महिलाएं और 4,751 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक में मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफ) की 645 कंपनियां तैनात की जाएंगी और एक अप्रैल को 166 सीएएफ कंपनियों का पहला जत्था प्रदेश पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सीएएफ के अलावा कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के 74,567 कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023BJPचुनाव आयोगकांग्रेसजनता दल (सेकुलर)बीएस येदियुरप्पासिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील