Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया वरुणा सीट पर बढ़ रहे एकतरफा जीत की तरफ, भाजपा के वी सोम्मना से बनाई 30 हजार से अधिक वोटों की बढ़त

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2023 14:19 IST2023-05-13T14:15:00+5:302023-05-13T14:19:41+5:30

कर्नाटक की वरुणा सीट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया भाजपा प्रत्याशी वी सोमन्ना से 30,019 वोटों की स्पष्ट बढ़त ले चुके है। वहीं वरुणा से अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो जेडीएस के डॉ भारती शंकर एनएल 825 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah heading for a one-sided victory in Varuna seat, BJP's V Sommana leads by more than 30,000 votes | Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया वरुणा सीट पर बढ़ रहे एकतरफा जीत की तरफ, भाजपा के वी सोम्मना से बनाई 30 हजार से अधिक वोटों की बढ़त

Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया वरुणा सीट पर बढ़ रहे एकतरफा जीत की तरफ, भाजपा के वी सोम्मना से बनाई 30 हजार से अधिक वोटों की बढ़त

Highlightsसिद्धारमैया चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी वी सोमन्ना से लगभग बाजी जीत चुके हैं सिद्धारमैया को 76,104 वोट और भाजपा के वी सोमन्ना को 46,085 वोट मिले हैंअब तक की मतगणना में सिद्धारमैया 30,019 वोटों की स्पष्ट बढ़त बना चुके हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में चल रही मतगणना के बीच कुछ हाई प्रोफाइल सीटें चर्चा में हैं। इनमें हुबली, शिमोगा, हासन, बीदर और वरुणा जैसी कुछ प्रमुख सीटें शामिल है। जहां तक वरुणा सीट का सवाल है तो यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनावी मैदान में हैं और भाजपा प्रत्याशी वी सोमन्ना से लगभग जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

दोपहर 2 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धारमैया को 76,104 वोट और भाजपा के वी सोमन्ना को 46,085 वोट मिले हैं। इस लिहाज से देखें तो सिद्धारमैया ने अब तक 30,019 वोटों की स्पष्ट बढ़त ले ली है।वहीं वरुणा से अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो जेडीएस के डॉ भारती शंकर एनएल 825 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

वोट शेयर की बात करें तो सिद्धारमैया को अब तक 60.44 फीसदी और सोमन्ना को 36.6 फीसदी वोट मिले हैं। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, यहां से कांग्रेस के लिए अच्छी ख़बर है। सिद्दरामैया 12,759 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। वे अब तक गिने गए कुल वोटों का 60.78 प्रतिशत पा चुके हैं।

इस लिहाज से देखें तो कुरबा समुदाय से आने वाले सिद्धारमैया लिंगायत नेता सोमन्ना को मात देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि वोटिंग के दिन 10 मई को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया था कि सिद्धारमैया वरुणा से हार जाएंगे और वी सोमन्ना भारी अंतर से उन्हें हराएंगे। लेकिन मौजूदा परिणाम को देखते हुए येदियुरप्पा के दावे गलत साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं मौजूदा वक्त में कांग्रेस पूरे सूबे में बहुमत की जीत की तरफ बढ़ रही है।

कांग्रेस 43.3 फीसदी वोट के साथ नंबर बन पर बनी हुई है। वहीं भाजपा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता खिंसकती हुई साफ नजर आ रही है। भाजपा 3508 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। कांग्रेस ने 7.5 फीसदी अधिक वोटों के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है।

वहीं सीटों की बात करें तो कांग्रेस इस समय 122 सीटों पर आगे चल रही है और उसकी झोली में अब तक 14 सीटें आ चुकी हैं। वहीं भाजपा के खाते में अब तक 7 सीटें आयी हैं और वो 58 सीटों पर बढ़त बननाये हुए है। क्षेत्रीय दल जेडीएस 1 सीट अपने नाम करने के साथ 19 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के मुकाबले आगे है।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah heading for a one-sided victory in Varuna seat, BJP's V Sommana leads by more than 30,000 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे