कर्नाटक में 'द केरल स्टोरी' का जिक्र कर बोले पीएम मोदी- वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 5, 2023 16:09 IST2023-05-05T16:07:54+5:302023-05-05T16:09:16+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि केरल स्टोरी फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।

Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi attacks Congress by referring to 'The Kerala Story' | कर्नाटक में 'द केरल स्टोरी' का जिक्र कर बोले पीएम मोदी- वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं

कर्नाटक के बल्लारी में पीएम मोदी ने की चुनावी सभा

Highlightsकर्नाटक के बल्लारी में पीएम मोदी ने की चुनावी सभाकहा- जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता हैपीएम ने अपने भाषण में फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र भी किया

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 6 मई को कर्नाटक के बल्लारी के म्युनिसिपल हाई स्कूल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया।  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'द केरल स्टोरी' का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि केरल स्टोरी फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, "आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है। केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती हैं, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है। वे आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।"

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा,  "मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी। कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।"

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र तुष्टिकरण का बंडल है। अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi attacks Congress by referring to 'The Kerala Story'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे