लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: केएस ईश्वरप्पा ने कहा, "नहीं चाहिए मुसलमानों का वोट"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 25, 2023 13:27 IST

चुनावी राजनीति से सन्यास ले चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है, मुसलमानों को कांग्रेस के साथ जाने दीजिए, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Open in App
ठळक मुद्देकेएस ईश्वरप्पा ने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं हैउन्होंने कहा कि मुसलमानों को कांग्रेस के साथ जाने दीजिए, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता हैभाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी कि कोई दल हिंदुओं को नीचा और मुसलमानों को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव से पहले चुनावी राजनीति से दूर होने की घोषणा करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने सूबे की चुनावी सियासत में ऐसा बयान दिया है, जिस पर राजनीतिक घमासान मचना तय है। बोम्मई सरकार के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बीते सोमवार को कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके साथ ही ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि जो राष्ट्रवादी मुस्लिम हैं, वो तो वैसे भी भाजपा को ही वोट देंगे।

ईश्वरप्पा ने शिमोगो में वीरशैव-लिंगायत बैठक में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, "पार्टी इस मामले में स्पष्ट है कि उसे एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए। हमें मुस्लिम वोटों की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने स्वास्थ्य या शैक्षिक मुद्दों पर मुसलमानों की बहुत मदद की है और वैसे मुसलमान, जिन्हें सरकार से मदद मिली है वो तो हमें वोट देंगे ही।"

शिमोगा के दिग्गज भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की प्रशंसा करते हुए कहा, "पूर्व सीएम येदियुरप्पान सिर्फ लिंगायत समुदाय के बल्कि सभी हिंदुओं के आदर्श नेता हैं। वह सच्चे हिंदू हैं और शिमोगा से पार्टी के उम्मीदवार चन्नबसप्पा भी येदियुरप्पा की तरह ऐसे ही नेता हैं, जो यहां पर हिंदुओं के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।"

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बैठक के दौरान ईश्वरप्पा ने आगे कहा, "कर्नाटक में मैं जहां भी जाता हूं, कई लोग मुझसे कहते हैं कि अगर चुनाव में भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी जीतती है तो हिंदुओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं रह जाएगी और यह सत्य भी है।।"

ईश्वरप्पा ने विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस पर न केवल कर्नाटक बल्कि इस चुनाव के जरिये पूरे देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, "हम किसी भी दल को ऐसा नहीं करने दे सकते कि वो हिंदुओं को नीचा और मुसलमानों को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें। हमें मुलमानों का वोट नहीं चाहिए लेकिन जो भी राष्ट्रवादी मुसलमान हैं, वो निश्चित रूप से भाजपा को ही वोट देंगे।"

इसके साथ ही ईश्वरप्पा ने कहा, "मुसलमानों को कांग्रेस के साथ जाने दीजिए, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कर्नाटक में कांग्रेस हिंदुओं को विभाजित करने में पूरी तरह से फेल हो गई है और वो अपने अनुभव के आधार पर कह रहे हैं कि चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होगी।“

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023केएस ईश्वरप्पाBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील