लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: जेपी नड्डा ने प्रियांक खड़गे द्वारा पीएम मोदी को 'नालायक' कहने वाले बयान पर किया पलटवार, बोले- "हार से कांग्रेस हताश"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 1, 2023 20:07 IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा पीएम मोदी को 'नालायक' कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओछे हमले कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देजेपी नड्डा ने प्रियांक खड़गे द्वारा पीएम मोदी को 'नालायक' कहने पर किया तीखा पटलवार दिल्ली के आकाओं के इशारे पर कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी पर ओछी भाषा में हमला कर रहे हैंनड्डा ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे हमलाों से साफ है कि वो इस चुनाव में बुरी तरह से हार रही है

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के लगातार हो रहे आक्रामक चुनावी हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में जिस तरह के ओछे हमले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर रही है, उससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह से हार रही है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा नरेंद्र मोदी को 'नालायक' कहे जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी नेता दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को 'खुश' करने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "इस चुनाव में यह बात पूरी तरह से सिद्ध हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है और उसके नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने में अपने आला कमान 'गांधी परिवार' की नकल कर रहे हैं। वो ऐसा करेंगे क्योंकि उन्हें दिल्ली के आकाओं को खुश करना है।"

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने इस बात का भी दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक में चुनाव लड़ाई पहले ही हार चुकी है। इसलिए उसके नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'जहर' उगल रहे हैं, जिससे उनकी चनावी हार की निराशा झलकती है।

भाजपा प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस इस बात को अच्छे से समझ ले कि देश और कर्नाटक की जनता प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसी भाषा कभी स्वीकार नहीं करेगी और इसका उल्टा फायदा प्रधानमंत्री को होगा, लोगों में उनके लिए प्यार और भी बढ़ेगा।

जेपी नड्डा के अलावा भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक पर तीखा कटाक्ष किया और पूछा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे नहीं होते तो क्या करते?

अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा, "यह किसी का अनुमान है! यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काफी समृद्ध है जो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री को 'नालायक' कहने के लिए अपने पिता के नाम पर उठा हो। पीएम से असहमत होना या उनकी आलोचना करना ठीक है, लेकिन उनका नाम लेने की बजाय जूनियर खड़गे को अपनी सीट बचाने पर ध्यान देना चाहिए और अपने वजन से अधिक पंच नहीं करना चाहिए।"

मालूम हो कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे कलाबुरगी के चित्तपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसलिए "नालायक" कह दिया क्योंकि उनके कहे अनुसार पीएम मोदी ने और उनकी पार्टी भाजपा ने बंजारा समुदाय से जुड़े आरक्षण के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा की।

प्रियांक खड़गे ने अपने भाषण में कहा,  "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालाबुरगी आए ​​तो उन्होंने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा? उन्होंने कहा कि आप सब लोग डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है। अगर ऐसा नालायक बेटा बैठा है तो फिर घर कैसे चलेगा?"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023जेपी नड्डाकांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गेBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील