लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: वोक्कालिगा पर खामोश रहते हुए जेडीएस प्रमुख ने कहा, "पार्टी न तो लिंगायतों की है और न मुसलमानों की"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 26, 2023 14:15 IST

जेडीएस के प्रदेश प्रमुख चांद महल इब्राहिम ने कांग्रेस और भाजपा पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दलों ने केवल कर्नाटक को बर्बाद करने का काम किया है।

Open in App
ठळक मुद्देजेडीएस का ऐलान, कर्नाटक की सियासत में हम किंगमेकर नहीं बल्कि किंग की भूमिका में रहेंगेजेडीएस ने आरोप लगाया कि भाजपा औऱ कांग्रेस उन्हें हराने के लिए भीतरखाने मिले हुए हैंजेडीएस न तो लिंगायतों की पार्टी है और न ही मुस्लिमों की, हमारे लिए तो सब बराबर हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही सत्ता की रस्साकशी के दरम्यान तीसरे मुख्य दल जनता दल सेक्यूलर ने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव के बाद जेडीएस कर्नाटक की सियासत में किंगमेकर नहीं बल्कि किंग की भूमिका में रहेगी। कन्नड मतदाताओं को भगवान का दर्जा देते हुए जेडीएस के प्रदेश प्रमुख चांद महल इब्राहिम ने कांग्रेस और भाजपा पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दलों ने केवल कर्नाटक को बर्बाद करने का काम किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगोड़ा की पार्टी जेडीएस ने बेहद संगीन आरोप लगाया कि साल 2018 में कांग्रेस आरोप लगाती थी कि जेडीएस बीजेपी की बी टीम थी, वहीं अब भाजपा ने कांग्रेस की रणनीति अपना ली है और वो कह रही है कि जेडीएस को वोट देना मतलब कांग्रेस को वोट देना है। दोनों दल जेडीएस के खिलाफ भीतरखाने मिले हुए हैं।

जेडीएस कर्नाटक अध्यक्ष चांद महल इब्राहिम ने कहा, "पार्टी बसव तत्व में भरोसा करती है लेकिन एक बात स्पष्ट है कि जेडीएस न तो लिंगायतों की पार्टी है और न ही मुस्लिमों की। हम सात करोड़ कन्नडिगों की पार्टी है और हमारे लिए सब बराबर है।" समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए इब्राहिम ने कहा कि इस चुनाव में हमारा बेहद सरल नैरेटिव सरल है कि जनता ने दो बार राष्ट्रीय पार्टियों को देखा, इस बार हमें भी देखें। मतदाता इस बार हमारी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दे।

ओल्ड कर्नाटक के मैसूर क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के प्रभाव पर बात करते हुए जेडीएस नेता इब्राहिम ने कहा कि कल्याण कर्नाटक में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में होंगे और मेरे पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है और उनमें से कई जेडीएस के टिकट पर चुनाव भी लड़ रहे हैं। जेडीएस अध्यक्ष इब्राहिम ने जोर देकर कहा कि चुनाव बाद जेडीएस कर्नाटक की किंग होगी न कि किंगमेकर।

इब्राहिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एचडी कुमारस्वामी के गढ़ चन्नपटना में रैली किये जाने को लेकर कहा कि कर्नाटक की जनता जानती है कि भाजपा ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को खत्म करने के गुजरात के अमूल को यहां लाने का काम किया है। भाजपा से मतदाता कोसों दूर हैं क्योंकि उनके नेताओं ने शासन के दौरान केवल भ्रष्टाचार किया है। भाजपा ने मुस्लिमों को मिलने वाले 4 फीसदी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की, जनता उनके बारे में सब कुछ समझ रही है।

इब्राहिम ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी 70 साल के इतिहास में कभी किसी मुस्लिम को कर्नाटक में कोई पद नहीं दिया। उन्होंने तो मुझे भी विधान परिषद में नेता विपक्ष नहीं चुना। कर्नाटक के मुसलमानों को एचडी देवेगौड़ा ने आरक्षण दिया है और मुस्लमान इस बात को जानते हैं। इस कारण मुस्लिम समुदाय जेडीएस के साथ है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023जनता दल (सेक्युलर)एचडी देवगौड़ाBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील