Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर का बीएस संतोष पर बड़ा आरोप, बोले- "भाजपा में उन्होंने लिंगायत नेताओं का करियर खत्म कर दिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 9, 2023 14:55 IST2023-05-09T14:51:14+5:302023-05-09T14:55:58+5:30

कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने आरोप लगाया कि बीएल संतोष ने बेहद चालाकी से उनके सहित सूबे के प्रभावशाली लिंगायत नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया। 

Karnataka Assembly Elections 2023: Jagdish Shettar's big allegation on BS Santosh, said- "He ended the career of Lingayat leaders in BJP" | Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर का बीएस संतोष पर बड़ा आरोप, बोले- "भाजपा में उन्होंने लिंगायत नेताओं का करियर खत्म कर दिया"

फाइल फोटो

Highlightsजगदीश शेट्टर ने कहा कि कर्नाटक भाजपा की दुर्दशा बीएल संतोष के कारण तय हैबीएल संतोष ने उनके सहित सूबे के प्रमुख लिंगायत नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद कर दियाकर्नाटक भाजपा में कोई सशक्त नेता नहीं है, जो अपने छवि पर चुनाव जीताने का दमखम रखता हो

बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के टिकट पर भाजपा को चुनौती दे रहे जगदीश शेट्टर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी बीते सोमवार को एक बार फिर भाजपा के संगठन मंत्री बीएस संतोष पर बेहद तीखा हमला बोला। भाजपा के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने आरोप लगाया कि बीएल संतोष ने बेहद चालाकी से उनके सहित सूबे के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी शेट्टर ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को इसकी भरपूर कीमत चुकानी होगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज की तारीख में कर्नाटक भाजपा में कोई सशक्त नेता नहीं है, जो अपने छवि पर चुनाव जीताने का दमखम रखता हो। शेट्टर ने कहा, "एक तरफ तो भाजपा नेताओं का यह दावा है कि पार्टी हमेशा व्यक्ति से बड़ी है, लेकिन सच्चाई यही है कि कर्नाटक में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही हैं।"

हुबली-धारवाड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई को हारने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह बिना मोदी के चेहरे के वोट मांगकर दिखाये।

शेट्टार ने पत्रकारों से कहा, "कभीं भी पार्टियां और व्यक्ति समान रूप से महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन भाजपा झूठा दंभ भरती है कि उनके यहां नेताओं से पार्टी बड़ी है। कर्नाटक भाजपा की दुर्दशा बीएल संतोष के कारण तय है क्योंकि उन्होंने भाजपा में राजनीतिक रूप से मजूबत लिंगायत नेताओं को खत्म करने की साजिश रची है।"

शेट्टर ने सवाल किया, "उन्होंने येदियुरप्पा को सीएम पद से क्यों हटाया? अगर येदियुरप्पा की उम्र मुख्यमंत्री पद के आड़े आ रही थी तो फिर  फिर उन्हें पार्टी ने कैसे चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। जैसा कि मैंने पहले कहा इन सारी बातों के पीछे सिर्फ बीएल संतोष हैं। येदियुरप्पा ने भी अतीत में संतोष के खिलाफ खुलेआम अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Jagdish Shettar's big allegation on BS Santosh, said- "He ended the career of Lingayat leaders in BJP"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे