Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर का आरोप, "बीएल संतोष ने कटवाया मेरा टिकट"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 18, 2023 17:26 IST2023-04-18T17:18:59+5:302023-04-18T17:26:26+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें हुबली-धारवाड़ सीट से टिकट नहीं दिया तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ बीएल संतोष का हाथ था।

Karnataka Assembly Elections 2023: Jagdish Shettar alleges, "BL Santosh got my ticket cut" | Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर का आरोप, "बीएल संतोष ने कटवाया मेरा टिकट"

फाइल फोटो

Highlightsजगदीश शेट्टर ने भाजपा द्वारा हुबली-धारवाड़ से टिकट काटे जाने का ठीकरा बीएल संतोष पर फोड़ाशेट्टर ने कहा कि बीएल संतोष मेरी जगह अपने चहेते लड़के तेंगिंकाई को मैदान में उतारना चाहते थेबीएल संतोष अगर ऐसा ही करते रहे तो भाजपा पूरे कर्नाटक से खत्म हो जाएगी

बेंगलुरु: भाजपा से टिकट कटने के बाद बगावत करके कांग्रेस में जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। जगदीश शेट्टर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें हुबली-धारवाड़ सीट से टिकट नहीं दिया तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ बीएल संतोष का हाथ है।

भाजपा के प्रत्याशियों की तीसरी और आखिरी सूची में हुबली-धारवाड़ से पार्टी के राज्य महासचिव महेश तेंगिंकाई को टिकट दिये जाने पर शेट्टर ने कहा कि बीएल संतोष कर्नाटक में भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के टिकट पर हुबली-धारवाड़ सीट से भाजपा के महेश तेंगिंकाई को चुनौती दे रहे जगदीश शेट्टर ने कहा कि बीएल संतोष अपने चहेते लड़के तेंगिंकाई को मैदान में उतारना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पार्टी हाईकमान से कहकर मेरा टिकट कटवा दिया। 

अपने विधानसभा क्षेत्र हुबली में प्रचार के दौरान शेट्टर ने कहा कि भाजपा को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि बीएल संतोष कर्नाटक में पार्टी की नींव किस तरह से खोखली क रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह नहीं समझ आता कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आखिरकार बीएल संतोष पर इतना भरोसा क्यों कर रहा है, जो विभिन्न राज्यों में भाजपा के चुनाव प्रभारी के रूप में असफल रहे हैं।"

शेट्टर ने कहा, "बीएल संतोष के लिए व्यक्ति महत्वपूर्ण हो गया है न कि पार्टी। उनकी यह सोच कर्नाटक में भाजपा को खत्म कर देगी क्योंकि भाजपा के नंबर 1 प्रधानमंत्री मोदी और नंबर 2 गृहमंत्री अमित शाह को कर्नाटक की जमीनी हकीकत पता ही नहीं है।"

बीएल संतोष के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने महीनों पहले से मेरे खिलाफ कानाफूसी अभियान चल रहा था। मैंने जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान सहित कई लोगों को इसके बारे में बताया था लेकिन किसी ने मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया और बीएस येदियुरप्पा भी लगभग असहाय थे।"

जगदीश शेट्टर ने कहा, "भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील भी बीएल संतोष के आदमी हैं। मैं बीएस येदियुरप्पा और केएस ईश्वरप्पा के बाद पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता था। शायद वो लोग नहीं चाहते थे कि मैं विधायक बनूं। जबकि मैं तो सिर्फ छह महीने के लिए विधायक बनकर राजनीति से सम्मानजनक विदाई चाहता था, बावजूद भाजपा में मुझे अपमानित किया गया क्योंकि आज की तारीख में केवल कुछ लोगों द्वारा भाजपा को नियंत्रित किया जा रहा है।"

इसके साथ ही शेट्टर ने यह भी कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर भारी गलती की है और इसका असर न केवल हुबली के पड़ोसी जिलों बल्कि पूरे राज्य पर पड़ेगा। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है। 

शेट्टर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैं कभी भी सत्ता का भूखा नहीं रहा हूं। शायद मेरा यह आखिरी चुनाव होगा। चूंकि मैं राजनिति से एक सम्मानजनक विदाई चाहता था इस कारण कांग्रेस में शामिल हुआ और कांग्रेस मुझे वो सम्मान दे रही है, जो भाजपा नहीं दे सकी।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Jagdish Shettar alleges, "BL Santosh got my ticket cut"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे