Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सचिन पायलट का नाम नहीं
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2023 17:18 IST2023-04-19T16:47:22+5:302023-04-19T17:18:17+5:30
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नाम हैं लेकिन सचिन पायलट का नाम सूची में शामिल नहीं है।

Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सचिन पायलट का नाम नहीं
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सूबे में प्रचार की अगुवाई करने के लिए 40 सदस्यी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिकुमार, सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम नाम हैं लेकिन सचिन पायलट का नाम प्रचारकों की सूची से गायब है।
वहीं अगर इससे पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित देश के अन्य सूबे में हुए चुनावों की बात करें तो कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया जाता था लेकिन कर्नाटक के चुनाव में पार्टी द्वारा पायलट को दरकिनार किये जाना कोई सामान्य घटना नहीं मानी जा सकती है। कयास लग रहे हैं कि बीते दिनों सचिन पायलट ने जब भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ उपवास किया था तो उससे पार्टी आलाकमान बेहद नाराज था। उस प्रकरण में एक और एंगल यह जुड़ा था कि सचिन पायलट ने बीते 11 अप्रैल को जयपुर में उस दिन शहीद स्मारक पर अनशन किया, जिस दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वायनाड में रैली करनी थी।
बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल से अगले दो दिनो तक सचिन पायलट दिल्ली में रहे लेकिन राहुल गांधी उनसे नहीं मिले। इस बीच राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से मुलाकात की। वहीं 13 अप्रैल को राहुल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की लेकिन सचिन पायलट को समय नहीं दिया। वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के अनशन को अनुशासनहीनता का नाम देते हुए पार्टी के खिलाफ लिया गया कदम कहा था। रंधावा ने पायलट के खिलाफ अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी सौंपी थी लेकिन माना जा रहा है कि भारी नाराजगी के बावजूद राहुल गांधी ने सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेने से मना कर दिया था।
पायलट प्रकरण को छोड़ते हुए अगर कांग्रेस द्वारा कर्नाटक प्रचार के लिए जारी की गई लिस्ट की बात करें तो तमाम बड़े नामों के साथ जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।
