बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाड़े में डटे हुए 91 साल के शमनूर शिवशंकरप्पा ने भाजपा और जेडीएस को छठीं बार चुनौती पेश की है। दावणगेरे दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दांव आजमा रहे शिवशंकरप्पा पांच बार विधायक और एक बार लोकसभा के सांसद रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी दावणगेरे से विधायकी के लिए ताल ठोंक रहे शिवशंकरप्पा आज की तारीख में खुद को चुनावी अखाड़े का 'घोड़ा' बता रहे हैं।
भाजपा को भारी चुनौती पेश कर रहे शिवशंकरप्पा कहते हैं, "मेरे पास लोगों का समर्थन और भगवान का आशीर्वाद के अलावा और कुछ नहीं है।" पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आखिरकार 91 साल की उम्र में कांग्रेस उन पर इतना भरोसा क्यों जता रही है। इसके जवाब में शिवशंकरप्पा ने मुस्कुराते हुए बेहद मजाकिया अंदाज में कहा, "कांग्रेस ने मेरी उम्र को बखूबी देखते और समझते हुए छठीं बार टिकट दिया है क्योंकि कांग्रेस ही वो पार्टी है, जो केवल सरपट दौड़ने वाले घोड़ों को चुनावी रेस में लगाना चाहती है। मैं भी वैसा ही एक घोड़ा हूं। इस चुनाव में भी मैं बड़े अंतर से जीतने जा रहा हूं।"
दावणगेरे सीट पर भाजपा प्रत्याशी बीजी अजय कुमार से मिल रही चुनौती के बारे में कांग्रेस प्रत्याशी शिवशंकरप्पा ने कहा, "मेरे मुकाबले वो जवान है लेकिन जनता मुझे ही चुनेगी और वो भी मेरी इस उम्र के कारण ही। अजय कुमार दावणगेरे के मेयर रहे हैं, लेकिन मैं पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहा हूं, अब पलड़ा किसका भारी है, आप लोग खुद ही समझ लें।"
91 साल की उम्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी एस शिवशंकरप्पा को चलने के दौरान सहारे की जरूरत पड़ती है लेकिन उनके सुनने-बोलने की क्षमता बहुत अच्छी है और साथ ही उनकी यादाश्त भी कमाल की है। इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और फिर सोनिया गांधी से राहुल गांधी तक हुई मुलाकात और बात उन्हें याद है। कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल करते समय एस शिवशंकरप्पा ने अपनी संपत्ति 312.75 करोड़ रुपये घोषित की है।
नामांकन के समय जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि अगर कांग्रेस उनकी जगह दावणगेरे से किसी अल्पसंख्यक को टिकट देती तो शायद बेहतर रहता। शिवशंकरप्पा ने पत्रकार को मजाक में झिड़कते हुए कहा, "तुम मेरे लिए मुसीबत मत पैदा करो। दावणगेरे में सभी मेरे साथ हैं। तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुस्लिम और लिंगायत समुदाय के लोग मेरे साथ मजबूती से खड़ा हैं।"
मालूम हो कि ये वही शिवशंकरप्पा हैं, जिन्होंने भाजपा से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को कांग्रेस में शामिल कराया और उन्हें हुबली सीट से कांग्रेस का टिकट दिलाया है।