लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार दौरे पर किया हमला, बोली- "पीएम मोदी के आने से जीत नहीं मिलेगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 9, 2023 19:22 IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी को कर्नाटक चुनाव में हार का भय इस कदर सता रहा है कि वो बार-बार दिल्ली से कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेज होते दौरे पर कसा तंजपीएम मोदी को कर्नाटक चुनाव में हार का भय सता रहा है, इसलिए वो बार-बार कर्नाटक आ रहे हैंभाजपा को कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर भरोसा है, न की बोम्मई सरकार के काम पर

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और लगातार सक्रियता पर विपक्षी दल कांग्रेस ने हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक चुनाव में हार का भय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कदर सता रहा है कि वो बार-बार दिल्ली से कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे से जनता के बीच भाजपा की सच्चाई सामने आ रही है। कर्नाटक में कमजोर भाजपा को केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर भरोसा है, बोम्मई सरकार के काम पर नहीं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "कर्नाटक की जनता भाजपा की भ्रष्ट बोम्मई सरकार से परेशान हो चुकी है और जनता वोट के जरिये 'PayCM' को गिराने का फैसला कर चुकी है, यही वजह है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली की सियासत भूलकर कर्नाटक में बार-बार आ रहे हैं ताकि वो मरी हुई भाजपा में प्राण फूंक सकें लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।"

शिवकुमार ने कहा, "वैसे तो नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए वो जितनी बार चाहें कर्नाटक आ सकते हैं। लेकिन इस समय उनके कर्नाटक दौरे में तेजी का क्या मतलब है यह पूरी जनता समझ रही है। पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा बता रहा है कि भाजपा इस चुनाव में बेहद कमजोर स्थिति में है।"

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और शाह के बार-बार हो रहे दौरे से एक बात तो साफ जाहिर होती है कि कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने पहले ही अपनी हार मान ली है। पीएम मोदी भी इस बात को अच्छे से जान रहे हैं कि कर्नाटक के मतदाता बुद्धिमान हैं और वे बसवराज बोम्मई की 'PayCM' सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।"

इसके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार ने दावा किया कि चूंकि भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बावजूद जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में अक्षम है, इस कारण अब वो फिल्मी हीरो का सहारा ले रहे हैं लेकिन उनका यह प्रयास भी फेल होने जा रहा है, 10 मई को ईवीएम की जरिये जनता पांच साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को खारिज करने वाली है।"

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लगाने की साजिश रच रही है। यहां तक की राज्य पुलिस भी भाजपा एजेंट के तौर पर काम कर रही है। मैंने कर्नाटक कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि वो ऐसे अधिकारियों की एक सूची तैयार करें, जो बोम्मई सरकार के पक्ष में कार्य कर रहे हैं। मैं ऐसे अधिकारियों से केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि आपके पास महज 40 दिन हैं, ऐसे अनैतिक और गैर कानूनी काम करने के लिए।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023DK Shivakumarनरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट