Karnataka Assembly Elections 2023: ईश्वरप्पा के बेटे को भाजपा ने नहीं दिया टिकट, जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 20, 2023 13:18 IST2023-04-20T13:13:49+5:302023-04-20T13:18:48+5:30

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी एवं अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 222 निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा शेष रह गये दो निर्वाचन क्षेत्रों शिमोगा और मानवी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने शिमोगा से ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश को टिकट नहीं दिया है।

Karnataka Assembly Elections 2023: BJP did not give ticket to Eshwarappa's son in the fourth list of candidates | Karnataka Assembly Elections 2023: ईश्वरप्पा के बेटे को भाजपा ने नहीं दिया टिकट, जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी एवं अंतिम सूची पार्टी ने शिमोगा से ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को टिकट न देकर चन्नबसप्पा को मैदान में उतारा हैवहीं मानवी सुरक्षित सीट पर भाजपा ने बीवी नायक को अपना प्रत्याशी बनाया है

बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी एवं अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 222 निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा शेष रह गये दो निर्वाचन क्षेत्रों शिमोगा और मानवी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। भाजपा ने शिमोगा से पांच बार के विधायक रहे केएस ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को टिकट न देकर चन्नबसप्पा को मैदान में उतारा है।

दरअसल भाजपा में शिमोगा विधानसभा क्षेत्र को लेकर काफी गहमागहमी थी। उसके दो प्रमुख कारण थे। पहला तो यह कि यहां से मौजूदा भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने हाल ही में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चिट्ठी लिखकर चुनावी सन्यास का ऐलान किया था। उसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि ईश्वरप्पा ने अपने बेटे केई कांतेश को राजनीति में आगे बढ़ाने के आशय से चुनावी राजनीति से किनारा किया है लेकिन भाजपा ने ईश्वरप्पा के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

वहीं अगर दूसरे कारण की बात करें तो शिमोगा से भाजपा के पूर्व एमएलसी अयानूर मंजूनाथ भी भाजपा की ओर से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन बीते बुधवार को मंजूनाथ ने शिमोगा से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी के कारण एमएलसी पद और भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

मंजूनाथ ने जनता दल सेक्यूलर का दामन थाम लिया था और जेडीएस ने अयानूर मंजूनाथ को शिमोगा से पार्टी का टिकट दे दिया है। शिमोगा सीट ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश और मंजूनाथ की दावेदारी को लेकर इस कदर फंस गई थी भाजपा की ओर से जारी तीन सूचियों में इस सीट को शामिल नहीं किया गया था।

मंजूनाथ शिमोगा संसदीय क्षेत्र से 12वीं लोकसभा के लिए चुने गये थे। उन्होंने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था। इससे पहले साल 1994-98 के दौरान भी वे कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।

जहां तक मानवी सुरक्षित सीट का सवाल है तो वहां से भाजपा ने बीवी नायक को टिकट दिया है। इस चौथी सूची के साथ ही भाजपा ने राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना के साथ-साथ परिणाम 13 मई को जारी होंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: BJP did not give ticket to Eshwarappa's son in the fourth list of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे