Karnataka Assembly Elections 2023: "अल्लाह देखेगा, तुम किसे वोट देते हो", बीदर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने खुलेआम मतदाताओं से कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2023 22:27 IST2023-05-03T22:17:58+5:302023-05-03T22:27:08+5:30
कर्नाटक के बीदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक रहीम खान ने चुनावी प्रचार के दौरान बाकायदा चुनावी मंच से जनता को कहा कि अल्लाह सब देख रहा है कि ईवीएम में कौन कहां का बटन दबाता है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है। चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशी हर तरीके से माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए सब कुछ झोंक रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सबकुछ झोंकने में धर्म भी शामिल है, जिसके जरिये प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मत देने की दुहाई दे रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही एक मामला बुधवार को बीदर विधानसभा में सामने आया, जहां से मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रहीम खान ने चुनावी प्रचार के दौरान बाकायदा चुनावी मंचे से जनता को कहा, "अल्लाह सब देख रहा है, वो एक-एक को देखेगा कि ईवीएम में वो कहां का बटन दबाता है।"
बीदर विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार रहीम खान द्वारा की गई इस टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है और भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी रहीम धर्म विशेष से संबंधित मतदाताओं को भावनात्मक रूप से अपने पक्ष में वोट देने के लिए भावनात्मक तौर पर उकसा रहे हैं।
वहीं इसके उलट बीदर में चुनाव प्रचार कर रहे रहीम खान ने मच से अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ पार्टियां हैं, जो हजार रुपये देकर मतदाताओं से आपका वोट खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको अपने जमीर पर टिके रहना है क्योंकि अल्लाह देखेगा कि कौन कहां पर वोट डाल रहा है।"
समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार विधायक रहीम ने भाजपा का नाम न लेते हुए आरोप लगाया कि कुछ दल अल्पसंख्यक समुदाय का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो बीदर की सीट से मुझे हरा सकें लेकिन जनता और अल्लाह उनके साथ है। इसलिए जीत उन्हें मिलकर रहेगी।
खान ने भाजपा पर आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) से भी खतरनाक कानून लाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है तो उसके जरिए वो निर्दोष मुस्लिम को कैद करेगी।
कांग्रेस विधायक रहीम खान ने अपने भाषण के अंत में कहा कि कर्नाटक में भाजपा का मंसूबा कभी कामयाब नहीं हो पाएगा क्योंकि यहां की परंपराएं बेहद मजबूत हैं और टीपू सुल्तान, डॉ बी आर अंबेडकर और बसवन्ना जैसे महान लोगों के इसके इतिहास को बनाया है। आज कर्नाटक ही नहीं देश में स्थिति बदतर होती जा रही है क्योंकि भाजपा सरकार मुसलमानों और ईसाइयों को निशाना बना रही है लेकिन इस चुनाव में भाजपा की तय है क्योंकि कर्नाटक की जनता जानती है कि भाजपा से उनका कभी भला नहीं होने वाला है।