लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: 5,31,33,054 मतदाता 58,545 मत केंद्रों पर चुनेंगे सरकार, चुनाव आयोग चाक-चौबंद, यहां जानिए सारी डिटेल्स

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 9, 2023 22:00 IST

भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार वोटिंग के लिए राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिन पर 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां हुई मुकम्मल 10 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 58,545 मतदान केंद्रों पर होगा मतदानकर्नाटक की नई सरकार को चुनने के लिए 5,31,33,054 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए कल यानी बुधवार, 10 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। कर्नाटक में नई सरकार के चयन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सारे इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार वोटिंग के लिए राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिन पर 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आगामी शनिवार यानी 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन शाम तक जीत-हार का फैसला भी तय हो जाएगा यानी कर्नाटक की जनता अपने शासन की कमान किस पार्टी को सौंपती है। आयोग के अनुसार वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को सबसे पहले चुनाव अधिकारी बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएंगे।

उसके बाद पीठासीन अधिकारी मतदाताओं के पहचना को पुष्ट करेंगे। इसके लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर चुनाव फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) या चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित वैकल्पिक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक और डाकघर पास बुक ले जाने के लिए कहा गया है। पहचना पत्र में फोटोग्राफ के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ के साथ लगे पेंशन दस्तावेज सहित अन्य वैध प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

कर्नाटक के इस चुनाव में सत्ताधारी भाजपा, विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित अन्य राजनैतिक दलों के अतिरिक्त निर्दलीय भी मौदान में हैं। कुल प्रत्याशियों की संख्या 2,615 है। जिसमें 2,430 पुरुष उम्मीदवार, 184 महिला उम्मीदवार और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी विधायकी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

वहीं अगर मतदाताओं की बात करें तो कर्नाटक में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,66,82,156 मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2,63,98,483 है। वहीं 47,488 मतदाता ऐसे हैं, जो सर्विस में हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 45,897 और महिलाओं की संख्या 1,591 है। इसके अलावा कर्नाटक में कुल 11,71,558 युवा मतदाता हैं। जिनमें 6,45,140 पुरुष और 5,26,237 महिला युवा मतदाता हैं।

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार राज्य के कुल 95 फीसदी मतदाताओं यानी कुल 5,30,85,566 मतदाताओं में से 4,92,85,247 मतदाताओं को 10 मई को वोट देने के लिए मतदाता पर्ची दी गई है। इनमें 12,15,920 मतदाता ऐसे हैं, जो 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। जबकि 5,71,281 मतदाता दिव्यांग हैं।

ऐसे मतदाताओं के मत प्रयोग के लिए लोक निर्माण विभाग व्हील चेयर, मैग्निफाइंग ग्लास, सांकेतिक भाषा दुभाषिए और सहायक उपलब्ध कराएगा। सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए रैंप, पीने का पानी, बिजली, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं की व्यवस्था की  गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर प्रतीक्षा करने या बैठने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

आयोग इस चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भिक बनाने के लिए मतकेंद्रों पर 304 पुलिस उपाधीक्षक, 991 पुलिस निरीक्षक, 2,610 पुलिस उपनिरीक्षक, 5,803 सहायक उपनिरीक्षक, 46,421 प्रधान आरक्षक/पुलिस आरक्षक औऱ 27,990 गृह रक्षक की सहायता लेगा. वहीं चुनाव ड्यूटी के लिए पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गोवा से 2,716 पुलिसकर्मी और 5784 होमगार्ड कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी। 

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसजनता दल (सेक्युलर)चुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील