बेंगलुरू, 4 मई: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खदानों के मालिक और बीजेपी नेता जी जनार्दन रेड्डी को चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी में प्रवेश की अनुमति देने के अनुरोध को ठुकराया है। बता दें कि जनार्दन रेड्डी के छोटे भाई जी सोमशेखर रेड्डी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का अह्वानः महिला कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर खोलें कर्नाटक सरकार की पोल
बता दें कि जनार्दन रेड्डी को 2009 में बेल्लारी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में गैरकानूनी तरीके से लौह अयस्क के खनन में संलिप्त होने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। कोर्ट ने उन्हें जनवरी , 2015 में जमानत पर रिहा कर दिया था। रेड्डी के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अवैध माइनिंग के कई मामलों में केस दर्ज किए हैं।