चुनाव आयोग से पहले TV चैनलों जारी किए रुझान, कांग्रेस 50 पार, बीजेपी-जेडीएस लड़खड़ाई
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 15, 2018 08:39 IST2018-05-15T08:37:34+5:302018-05-15T08:39:24+5:30
Karnataka Assembly Election Result 2018 Live Trend Status: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के रिजल्ट को लेकर शुरुआती रुझान टीवी चैनलों ने जारी कर दिए हैं।

Karnataka Assembly Election 2018| Karnataka Assembly Election Result 2018 Live Trend Status
बंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के रिजल्ट को लेकर शुरुआती रुझान टीवी चैनलों ने जारी कर दिए हैं।
- एनडीटीवी के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के 20 मिनट के भीतर ही कांग्रेस ने 30 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि बीजेपी भी 30 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीएस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। वह फिलहाल 18 सीटों पर आगे है।
- इसके आलावा टीवी 9 और एबीपी न्यूज के रुझानों में बीजेपी को 26, कांग्रेस को 38 औ जेडीएस को 11 सीटों पर आगे बता रहे हैं।
- फिलहाल चुनाव आयोग के अनुसार अभी पहले चरण की मतगणना पूरी नहीं हो पाई है। चुनाव आयोग ने अभी कोई रुझान जारी नहीं किए हैं।
- न्यूज 18 की आंकड़ों को माने तो कांग्रेस 17, बीजेपी 18 और जीडीएस 13 सीटों पर आगे चल रही है।