लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनाव: भाजपा की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के काटे गए टिकट, जगदीश शेट्टर पर अभी तक कोई फैसला नहीं

By विनीत कुमार | Updated: April 13, 2023 09:09 IST

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। भाजपा की ओर से 224 में से 212 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है।

Open in App

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इससे एक दिन पहले भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इनमें 52 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। बहरहाल, भाजपा विधानसभा की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

हालांकि दूसरी सूची में भी छह बार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं है। जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है और उन्होंने इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। 

वहीं, सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से शेट्टर को संकेत दिया गया है कि वे दूसरे युवा नेताओं के लिए रास्ता साफ करें। इस लिस्ट में शिवमोग्गा शहर क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की गई है। यहां से विधायक और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

दूसरी सूची में कटे इन विधायकों के नाम

भाजपा की दूसरी सूची में चार अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति और दो महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। चन्नागिरी से विधायक विरुपक्षप्पा जिन्हें हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था, उन मौजूदा विधायकों में शामिल है, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है। शिव कुमार को चन्नागिरी सीट से उतारा गया है।

हावेरी में मौजूदा विधायक नेहरू ओलेकर की जगह गवीसिद्दप्पा दयमन्नावर को टिकट दिया गया है, जबकि ब्यंदूर में मौजूदा विधायक बी सुकुमार शेट्टी का टिकट कटा है। उनकी जगह गुरुराज गंटीहोल को मैदान में उतारने का फैसला पार्टी ने लिया है।

कर्नाटक में एक चरण में है चुनाव

भाजपा को अब भी 12 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी। कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023भारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में लेंगे सीएम पद की शपथ, जानें इससे जुड़ी 10 अहम बातें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई