बेंगलुरु: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी धर्मों के राष्ट्रवादी लोग उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कम से कम 140 सीटों के साथ कर्नाटक में बहुमत हासिल करेगी।
ईश्वरप्पा ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'कर्नाटक में राष्ट्रवादी मुस्लिम, राष्ट्रवादी ईसाई और सभी हिंदुत्ववादी भाजपा को वोट दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भाजपा 13 मई को कम से कम 140 सीटों के साथ जनादेश जीतेगी।' बता दें कि केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक में शिमोगा के एक प्रमुख लिंगायत नेता रहे हैं। उन्होंने हालांकि पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के साथ चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है।
अहम ये भी है कि ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को भी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आलाकमान ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। पार्टी ने इसके बजाय चन्नबसप्पा को शिमोगा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
गौरतलब है कि ईश्वरप्पा ने हाल में चुनाव प्रचार के दौरान ये तक कहा था कि भाजपा को मुसलमानों के एक भी वोट की जरूरत नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से कतार में खड़े दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह ट्वीट कर कर्नाटक के युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।