लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मानहानि केस में सत्येंद्र जैन से मांगी माफी, केस बंद, जानिए क्या था पूरा मामला

By भाषा | Updated: October 30, 2020 08:46 IST

कपिल मिश्रा के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से माफी मांगने के बाद मानहानि का वो केस बंद हो गया है जिसे 2017 में दायर किया गया था। कपिल मिश्रा ने जैन पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन से बिना शर्त मांगी माफी, मानहानि का केस बंदकपिल मिश्रा ने जैन पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था

दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बिना शर्त आप नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से माफी मांगने के बाद उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला बंद कर दिया। जैन ने 2017 में मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। मिश्रा ने उनके और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मिश्रा के अतिरिक्त मुख्य मेटोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा के समक्ष बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार होने पर बुधवार को मामला बंद कर दिया गया।

अदालत ने कहा, ‘‘आरोपी (मिश्रा) ने कहा कि वह अदालत में बिना शर्त माफी मांगने के लिए बयान देने को तैयार हैं। शिकायतकर्ता (जैन) ने भी कहा कि अगर वह (मिश्रा) अदालत के समक्ष बयान देते हैं, तो वह शिकायत वापस ले लेंगे।’’

कपिल मिश्रा ने दो करोड़ रुपये रिश्वत की कही थी बात

मिश्रा और जैन के बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने मानहानि के मामले का निस्तारण कर दिया। मिश्रा ने 2017 में संवाददाता सम्मेलन में जैन पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था।

मिश्रा ने यह भी दावा किया था कि जैन ने ‘‘केजरीवाल के एक रिश्तेदार का 50 करोड़ रुपये का जमीन का सौदा भी तय कराया।’’ मिश्रा ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा था कि जैन कुछ दिनों में जेल में होंगे। मानहानि के मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम दो साल कैद की सजा का प्रावधान है।

वहीं, सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कपिल मिश्रा का बिना शर्त उनसे माफी मांगना साबित करता है कि मिश्रा ने उन पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए थे, उनका कोई आधार नहीं था और उन्हें राजनीतिक मकसद से लगाया गया था। 

जैन ने कहा कि मिश्रा के आरोपों से उनका बहुत नुकसान हुआ। जैन ने कहा, 'उन्होंने माफीनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है कि जो आरोप उन्होंने लगाए, वे राजनीति से प्रेरित और गलत थे। उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी है और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया है। बिना शर्त माफी मांगे जाने से यह सच्चाई उजागर हो गई है कि मिश्रा के आरोपों का कोई आधार नहीं था और उन्होंने राजनीतिक मकसद से ऐसा किया।'

टॅग्स :कपिल मिश्रसत्येंद्र जैनअरविंद केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई