कन्यादान विज्ञापन विवाद: हिंदू समर्थक संगठन ने प्रदर्शन किया, कंपनी से माफी की मांग की

By भाषा | Updated: September 26, 2021 12:32 IST2021-09-26T12:32:28+5:302021-09-26T12:32:28+5:30

Kanyadaan ad controversy: Pro-Hindu organization demonstrated, demanded an apology from the company | कन्यादान विज्ञापन विवाद: हिंदू समर्थक संगठन ने प्रदर्शन किया, कंपनी से माफी की मांग की

कन्यादान विज्ञापन विवाद: हिंदू समर्थक संगठन ने प्रदर्शन किया, कंपनी से माफी की मांग की

ठाणे, 26 सितंबर एक हिंदू समर्थक संगठन ने नवी मुंबई में कपड़ों के एक ब्रांड के शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि शादी में होने वाली 'कन्यादान' रस्म संबंधी उसके विज्ञापन से समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों ने कपड़ों के ब्रांड ‘मान्यवर’ की कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड के वाशी क्षेत्र में स्थित आउटलेट के बाहर शनिवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान तख्तियां ले रखी थीं। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की।

दक्षिणपंथी संगठन के प्रवक्ता डॉ उदय धुरी ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि कंपनी के विज्ञापन में हिंदू विवाह समारोहों के दौरान होने वाली 'कन्यादान' रस्म को ‘गलत तरीके से प्रस्तुत’ किया गया और इससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

संगठन ने अपनी विज्ञप्ति में कंपनी से बिना शर्त माफी की मांग की और विज्ञापन को तुरंत वापस लेने को कहा। इसमें लोगों से इस ब्रांड का तब तक बहिष्कार करने की अपील की गई जब तक कि कंपनी द्वारा माफी नहीं मांग ली जाती और विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता। इस विज्ञापन में अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanyadaan ad controversy: Pro-Hindu organization demonstrated, demanded an apology from the company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे