Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory: 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से 23 जुलाई को सुबह 8 बजे तक आवाजाही बंद?, दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श, देखकर घर से निकलें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 18:32 IST2025-07-21T18:31:18+5:302025-07-21T18:32:35+5:30

Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory: दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांवड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।’’

Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory Vehicular movement banned from 8 am July 21 to 8 am on July 23 Delhi Traffic Police issues advisory check before leaving home | Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory: 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से 23 जुलाई को सुबह 8 बजे तक आवाजाही बंद?, दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श, देखकर घर से निकलें

file photo

Highlightsपुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी यातायात पर रोक रहेगी।

नई दिल्लीः कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी की कई प्रमुख सड़कें 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक बंद रहेंगी। दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को जारी विस्तृत परामर्श में यह जानकारी दी गई। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांवड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।’’

यातायात पुलिस द्वारा जारी एक अलग परामर्श में कहा गया कि अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड, सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर सहित कई प्रमुख मार्ग भी इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे। इसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) और पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।’’ यातायात पुलिस ने रास्तों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि केशव चौक और युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) के बीच का मार्ग वाहनों के लिए बंद है और सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

परामर्श के अनुसार, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक के मार्ग पर 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास तक यातायात बंद रहेगा। स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) तक भी यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी यातायात पर रोक रहेगी।

पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि स्वामी दयानंद मार्ग से आईएसबीटी की ओर जाने वाले यात्रियों को या तो केशव चौक अंडरपास से मौजपुर जाना चाहिए या श्याम चौक से यू-टर्न लेकर विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंचना चाहिए।

इसने बताया कि सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिये वजीराबाद रोड की ओर जाना चाहिए। इसी तरह, धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड तक जा सकते हैं या केशव चौक अंडरपास का उपयोग कर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं।

पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोगों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड की ओर मोड़ा जा रहा है। वहीं, शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क में जीटी रोड पर जा सकते हैं और रोड नंबर 66 या फिर केशव चौक अंडरपास से होकर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा, खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जाम न लगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श में यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं तथा भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुचारू रूप से चलने देने के लिए इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जानें से बचें। पुलिस ने कहा, ‘‘कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग परिवर्तन का पालन करें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें। आपके सहयोग से कांवड़ियों और यात्रियों दोनों की सुरक्षा हो पाएगी।’’

Web Title: Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory Vehicular movement banned from 8 am July 21 to 8 am on July 23 Delhi Traffic Police issues advisory check before leaving home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे