कानपुर: ट्रक पलटने से बच्चों और महिलाओं समेत छह की मौत
By भाषा | Updated: March 2, 2021 11:54 IST2021-03-02T11:54:12+5:302021-03-02T11:54:12+5:30

कानपुर: ट्रक पलटने से बच्चों और महिलाओं समेत छह की मौत
कानपुर (उप्र), दो मार्च कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात कोयले से लदे ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार तीन बच्चों, दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गये हैं।
पुलिस के अनुसार कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के मऊ खास गांव के पास कोयला लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से यह घटना हुई।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मजदूर और उनके परिवार के सदस्य भोगनीपुर चौराहे से फिरोजाबाद जाने के लिए ट्रक में सवार हुए थे। इनमें से कुछ ट्रक के पीछे कोयले के ऊपर बैठे थे, जबकि कुछ अन्य को ड्राइवर केबिन के अंदर बैठाया गया था।
चौधरी ने कहा कि ट्रक नजदीक के मऊ-खास गांव के पास ही पहुंचा था तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय निवासी और राहगीर उनकी मदद के लिए दौड़े और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मज़दूरों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जिला अस्पताल ले गए।
अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चों और महिलाओं समेत छह को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त घाटमपुर निवासी रमेश (45) और हमीरपुर निवासी पिंकी (45), चंदावती (14), राधा (42) व उसकी बेटी कोमल (8) और सूरज (4) के रूप में हुई। अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ अन्य की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और उन्होंने जिले के अधिकारियों को घायलों के उचित उपचार और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।